फर्जी पेपर तैयार कर जमीन हड़पकर ठगी करने वाला आरोपित डॉक्टर गिरफ्तार



नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। कभी लोगों को प्रॉपर्टी देने तो कभी प्रॉपर्टी के फर्जी पेपर तैयार कर जमीन हड़पकर ठगी करने वाले एक भगोड़े डॉक्टर को उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ ने दबोचा है। आरोपित की पहचान डॉ. मोहम्मद साबिर खान (58) के रूप के रूप में हुई है। साबिर के खिलाफ ठगी के सात मामले दर्ज हैं। इनमें चार मामलों में आरोपित को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था।

आरोपित दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएएमएस किए हुए है। 2014 तक वह खानपुर इलाके में क्लीनिक चलाता था। फिलहाल आरोपित मोहन गार्डन, उत्तम नगर में छिपकर रह रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

उत्तर-पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ को मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर जो कई मामलों में भगोड़ा है, वह मोहन गार्डन इलाके में छिपा हुआ है। जानकारी जुटाने के बाद इंस्पेक्टर अमित कुमार व अन्यों की टीम ने ए-3, ब्लॉक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित के खिलाफ साकेत, तिगड़ी और नेब सराय थाने में मामले दर्ज हैं। आरोपित सी-50, कृष्णा पार्क, देवी रोड, खानपुर में क्लीनिक चलाता था। आरोपित ने 2015 में एक विदेशी महिला को प्रॉपर्टी लीज पर दिलवाने के नाम पर मोटी रकम ठग ली। साकेत में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ। दूसरा मामले में आरोपित जिस दुकान में अपनी क्लीनिक चलाता था। उस दुकान और बाकी दो दुकानों के फर्जी पेपर तैयार कर आरोपित ने खुद को मालिक करार दे दिया। इस संबंध में नेब सराय थाने में मामला दर्ज हुआ।

इसी तरह आरोपित ने कई अन्य लोगों को चूना लगाया। 2014 के एक मामले में नेब सराय थाना पुलिसय ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।, लेकिन आरोपित जमानत पर रिहा हो गया। इसके बाद उसने कभी कोर्ट का रुख नहीं दिया। आरोपित खुद मोहन गार्डन में छिपा रहा। वहीं इसका परिवार लाजपत नगर में रहता था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Share this story