ट्रेन में यात्री से मोबाइल झपट भाग रहे दो को खदेड़ कर पकड़ा



सहरसा,08 सितंबर (हि.स.)। चलती ट्रेन में एक यात्री से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो पॉकेटमार को यात्रियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद यात्रियों ने जीआरपी के हवाले कर दिया।

जीआरपी ने पॉकेट मार से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किया।जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सहरसा जंक्शन से 05226 पूर्णिया के लिए जैसे ही पैसेंजर ट्रेन खुली एक पॉकेट मार सफर कर रहे एक यात्री से मोबाइल छीन कर भागने लगा।लेकिन यात्रियों द्वारा शोर मचाने पर पैसेंजर ट्रेन को रोक दी गई। इसके बाद यात्री और जीआरपी ने खदेड़ कर दोनों पॉकेटमार को पकड़ लिया। एक आरोपी की पहचान संजय दास उम्र 23 वर्ष पिता नारायण दास ग्वालपाड़ा मधेपुरा निवासी के रूप में हुई है।

दूसरे आरोपी की पहचान सुमित कुमार 22 वर्ष छोटे लाल यादव रुपौली जिला पूर्णिया के निवासी के रूप में हुई है। पीड़ित यात्री प्रमोद कुमार जो बिहरा थाना सहरसा का निवासी है के बयान पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।छीना गया मोबाइल पीड़ित यात्री को जीआरपी ने सौंप दिया। जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से दो और चोरी के मोबाइल बरामद किए गए जिसका पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story