सर्विलांस टीम D C P थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोर/लुटेरे गिरफ्तार
![robbers arrested by the joint police team of D C P North and Police Station Gudamba.](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/7845e0e7b2b744e1ee421add3d57cf37.jpeg?width=730&height=480&resizemode=4)
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी अभिजित आर शंकर ने कहा कि दिनांक 27.01.2024 को राजीव नगर कल्याणपुर थाना क्षेत्र गुडम्बा लखनऊ में वादी मुकदमा के घर से सोने व चांदी के जेवर, लैपटाप नकद रूपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुये मुकदमा उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की सुरागरसी पतारसी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल के मौर्या भट्टा के पहले चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति मो०सा० नं0 UP32LD7587 इसी सड़क पर किसी से मिलने आने वाले है
जिनके पास अवैध असलहा भी है व इन्ही लोगो ने आपकी चौकी शिवानी विहार क्षेत्र में चोरी की थी। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा उक्त वाहन की चेकिंग करने लगे तभी कुछ देर बाद उक्त वाहन आता हुआ दिखायी दिया तो पुलिस बल द्वारा बैरियर लगाकर उक्त मोटर साइकिल को रोका गया तो उक्त मोटरसाइकल पर सवार व्यक्तियों द्वारा बाईक को पीछे मोड़कर भागने लगे तभी पुलिस बल द्वारा उक्त मोटरसाइकल पर सवार व्यक्तियों को घेर घार कर पकड़ लिया गया जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो बाइक पर सवार दोनो व्यक्तियों के कब्जे से एक एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम फहीम पुत्र स्व० मुस्तकीम हाल पता चर्च रोड देवलोकपुरी कालोनी थाना अलीगंज लखनऊ स्थायी पता ग्राम पम्पापुर बाबरी थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र 28 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम इब्राहिम पुत्र स्व० इदरीश पता ग्राम शहरी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर उम्र 34 वर्ष बताया।
अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की बात स्वीकार किये तथा उनकी निशांदेही पर अभियुक्तगण के मित्र/सह अभियुक्त सहवान पुत्र मो० रईस नि० मेट्रों हॉस्पिटल के पास कंचना विहारी मार्ग कल्याणपुर थाना गुडम्बा उम्र करीब 19 वर्ष के अंकित पते से चोरी गये सामान, एक अदद लैपटॉप कम्पनी WIPRO (e.go) मॉडल नं0 WLG7F3810-ER रंग लाल काला मय चार्जर रंग काला, एक जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु, दो सिक्के सफेद धातु, एक करवा मय ढक्कन रंग सफेद धातु, एक प्लेट सफेद धातु, दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक कमरबंद सफेद धातु, तीन जोड़ी बिछिया सफेद धातु व । जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल सफेद धातु बरामद किया गया जिसकी पहचान वादी मुकदमा से भी करायी गयी। अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान थाना विकास नगर के चोरी किये जाने की बात भी स्वीकार किये है। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताकर कंचना बिहारी मार्ग से गिरफ्तार किया गया।