थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि -दिनांक 07.05.2024 को वादी मुकदमा देवेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर प्र.सू.रि. संख्या 0165/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना विवेचक प्रशि.उ.नि. मोहित कुमार द्वारा की जा रही थी।
विवेचना के क्रम में अथक प्रयासों से 01 नफर शातिर चोर लक्ष्मण सिंह उपरोक्त को बांस मण्डी की बगल वाली सड़क थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से दिनांक 14.05.2024 को समय 06.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 32 जेएच 3960 स्प्लेण्डर आई स्मार्ट चेचिस नंबर MBLJAR132HHH05414 इंजन नं0- JA06EPHHH05132 बरामद की गयी। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि वह क्षेत्र में घूम-घूम कर दो पहिया वाहनों पर नजर रखता है मौका देख उसे चुरा लेता है। पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में अन्य थाने इकाई/जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।