Deepawali 2024 : इस दीपावली यूपी वालों की बल्ले-बल्ले 

Deepawali 2024: Electricity, cylinder and bonus… see what gifts CM Yogi gave to the people of UP on Diwali?

Script- 

Deepawali 2024 : इस दीपावली यूपी वालों की बल्ले-बल्ले 
Deepawali 2024 : त्योहारी सीज़न चल रहा है... दीपावली बिल्कुल नज़दीक है... देशभर में जहां बढ़ती महंगाई से लोगों की जेबों पर डाका पड़ रहा है तो ऐसे समय पर यूपी वालों की बल्ले बल्ले है... क्योंकि यूपी वालों ने साल 2017 से जिस शख्स के हाथों यूपी की कमान सौंपी है, वो लोगों की परेशानियों, उनकी तकलीफों और उनकी उलझनों को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं... वो हर साल त्योहारी सीज़न में कुछ ऐसी स्कीमें लेकर आते हैं, जो लोगों की खुशियों में इज़ाफ़ा कर देती हैं...

जी हां, हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की... इस बार तो उन्होंने दीपावली के खास मौके पर लोगों को एक नहीं, बल्कि कई सारे gifts दिए हैं... ताकि लोग खुशी-खुशी अपने त्यौहार मनाएं... चलिए आपको बताते हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से क्या-क्या तोहफे दिए गए हैं... 

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों संग एक बड़ी बैठक की... इस मीटिंग में जो उन्होंने सबसे बड़ा फैसला दिया, वो था बिजली से जुड़ा हुआ... ज़ाहिर है... दीपावली रोशनी का त्यौहार है... रात के घने अंधेरे को उजाले में बदलने का त्यौहार है... और ऐसा तभी मुमकिन हो सकता है जब बिजली की अच्छी खासी व्यवस्था हो... 

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ दीपावली तक ही नहीं बल्कि धनतेरस, दिवाली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक प्रदेश को बिजली कटौती से फ्री रखने के निर्देश दिए हैं... सीएम योगी ने हिदायत दी कि उल्लास और उमंग के इस मौके पर सभी को 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली दी जाए... फिर चाहे वो शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र... मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं... 

आपको बता दें कि इससे पहले दिवाली के मौके पर केवल चार से पांच दिनों तक ही बिजली कटौती से मुक्त रखा जाता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब 19 दिन बिना किसी रुकावट के 24 घंटे बिजली supply करने के निर्देश दिए गए हैं... ये अपने आप में बहुत अच्छा फैसला है और यूपी की जनता इस फैसले से बहुत खुश है... 

खैर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बिजली से जुड़ा एक और फैसला आया है... उसमें भी लोगों का खूब फायदा है... दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यानी UPPCL अपने Consumers को दीपावली और धनतेरस का तोहफा जीएसटी की कटौती के रूप में देने जा रहा है... जिससे Consumers को कनेक्शन लेने या फिर किसी भी तरह के काम करने में आसानी होगी... Consumers को अब कम पैसा खर्च करना होगा जिससे विभाग के कार्यों में भी बढ़ोतरी होगी..

बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली विभाग ने 17 कामों के लिए लगने वाले 18% जीएसटी में छूट दे दिया है... अब 872 पर मीटर चार्ज पर लगने वाली जीएसटी Consumers को नहीं देना पड़ेगा... इसका सीधा फायदा नए कनेक्शन लेने वाले Consumers को होगा... इसके अलावा दूसरे कई कामों पर भी Consumers को जीएसटी से सीधा फायदा मिलेगा जिससे अब उनकी बिजली का बिल कम होने की उम्मीद है...

गौरतलब है कि दीपावली के त्योहार पर हर किसी को खरीदारी पर छूट या फिर स्कीम का इंतजार होता है और बाजार भी अपने Consumers को छूट देने की तैयारी करता है... वहीं अब इस छूट में बाजार के साथ ही सरकारी संस्थान भी लग गए हैं... ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है बिजली विभाग में जहां पर विद्युत उपभोक्ताओं को 17 तरह के कामों पर लगने वाला 18% जीएसटी का छूट देने की अनाउंसमेंट की गई है... जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी भी इसके प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग विभाग का बकाया जमा करें और नए कनेक्शन लें...

खैर, ये तो रही यूपी के लोगों को मिलने वाले इलेक्ट्रिसिटी गिफ्ट्स की बात... अब चलिए जान लेते हैं कि दीपावली गिफ्ट के तौर पर यूपी के लोगों को और क्या-क्या मिला है... 

दीपावली मतलब एक से एक लज़ीज़ खाने और पकवान... और इन पकवानों की महक में कोई कमी न आ पाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए भी एक अच्छा इंतजाम किया है... जी हां, सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि ‘उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध हो जाए... इसमें किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए... एजेंसियों से भी Coordination बना लें और जल्द से जल्द ‘उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर दिलवाएं... इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों को देखते हुए लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी होगी... बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं... ऐसे में परिवहन विभाग इस बात की जिम्मेदारी ले कि ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए... खराब हालत वाली बसों को सड़कों पर कतई न चलने दें...

वाकई, योगी आदित्यनाथ दीपावली पर अपने राज्य के लोगों को बेहद खुश देखना चाहते हैं... आपने कई मौकों पर देखा होगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी त्यौहार मनाने के बहुत शौकीन हैं... बस इसीलिए वो चाहते हैं कि उनके राज्य के लोग भी खुलकर त्योहार मनाएं और खुशियां बाटें.

Share this story