कोविड 19 (Covid19 Pandemic )के दौरान शिक्षा एवं शिक्षण का बदलता परिवेश

कोविड 19 (Covid19 Pandemic )के दौरान शिक्षा एवं शिक्षण का बदलता परिवेश


Education Desk -एक सूक्ष्म विषाणु (Virus) दुनिया को इतना बदल देगा इसकी परिकल्पना किसी ने नहीं की थी लोग न केवल दुबक कर अपने घरों में बैठ गए बल्कि उनकी जीवन शैली में ही आमूल चूल परिवर्तन प्रारम्भ हो गया . घर से यह वाक्यांश सरकारी और गैर सरकारी लगभग सभी तरह के दफ्तरों की कार्य संस्कृति बन गयी .

ऐसे वातावरण में शिक्षा जगत भी अछूता न रह पाया क्योंकि इस क्षेत्र में देश के वे नौनिहाल शामिल हैं जिनके कंधों पर राष्ट्र अपना भविष्य तलाशता दिख रहा है द्य अनौपचारिक शिक्षण ने भी विद्यालय और भौतीक कक्षा कक्ष को छोड़ कर ऑनलाइन रूप में अपने परिवेश को परिवर्तित कर लिया .

आज अध्यापक ऑनलाइन क्लास (Online Class) के माध्यम से अपना शिक्षण तथा छात्र अधिगम कर रहे हैं कक्षा कक्ष में जहां छात्र प्रत्यक्ष रूप से अपनी शंकाओं का समाधान शिक्षक के सहयोग एवं मार्गदर्शन से कर लेते थे . वहीं ऑनलाइन शिक्षा में यह प्रक्रिया ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म पर संभव हो रही है . शंका का समाधान दोनों स्तिथियों में सुगम है .पर हरेक प्रक्रिया में कुछ हानि और लाभ अंतर्निहित होता है . इन का सूक्ष्म अवलोकन कर हम संभावित हानि को लाभ में सरलता से अंतरित कर सकते हैं . ऑनलाइन शिक्षण के संभावित गुण दोष निम्नवत हैं

ऑनलाइन शिक्षण से संभावित लाभ

समय का पर्याप्त बचत

संसाधनो का बचत

विद्यालय आने जाने से होने वाली थकान से मुक्ति

नित नए तकनीकों से परिचय एवं उनका परिचालन करने की योग्यता का विकास

लक्ष्य के प्रति एकाग्रता का विकास

अधिगम प्रक्रिया का सरल होना

आवश्यकता आधारित तत्काल शिक्षण

ऑनलाइन शिक्षण से संभावित नुकसान

विद्यालय के भौतीक कक्षा कक्ष में होने वाले शिक्षण का स्थान ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया कभी नहीं ले सकती

आँखों पर प्रतिकूल असर पड़ना

स्क्रीन टाइम का बढ़ जाना

थकान एवं मस्तिस्क को सुस्त बना देने वाली प्रक्रिया

घर बैठे बैठे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न होना

उचित मार्गदर्शन के आभाव में तकनीकों के दुरपयोग की प्रबल संभावना

इन सभी लाभ एवं हानि के संभावनाओं के बीच कुछ आधारभूत निर्देशों का पालन करते हुए हम संकट के इस घड़ी में शिक्षण को और प्रभावी एवं लाभदायक बना सकते हैं द्य इस दिशा में निम्न वत सुझाव हैं

1 ऑनलाइन पढ़ाई के वक़्त अभिवावकों के द्वारा छात्रों के उचित आसान पे ध्यान देना .

2 स्मार्ट फोन ए टैबलेट एलैपटाप के स्क्रीन की ब्राइटनेस को यथा संभव कम करना जिससे आँखों पे प्रतिकूल प्रभाव न पड़े .

3 साइबर सुरक्षा के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना .

4 अभिवावक एवं शिक्षक को मिलकर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना

पारितोष श्रीवास्तव

केन्द्रीय विद्यालाय लाइटकोर पीक

शिलांग

Share this story