पिछले चरण के मुकाबले सरल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड की हिंदी परीक्षा

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वीं कक्षा की होम साइंस और 12 की हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। 2 घंटे के होम साइंस के टेस्ट में तीन सेक्शन थे। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों ने हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव का टेस्ट दिया। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि यह परीक्षा पिछले चरण में हुई परीक्षा के मुकाबले अधिक सरल थी।
पिछले चरण के मुकाबले सरल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड की हिंदी परीक्षा
पिछले चरण के मुकाबले सरल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड की हिंदी परीक्षा नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वीं कक्षा की होम साइंस और 12 की हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। 2 घंटे के होम साइंस के टेस्ट में तीन सेक्शन थे। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों ने हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव का टेस्ट दिया। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि यह परीक्षा पिछले चरण में हुई परीक्षा के मुकाबले अधिक सरल थी।

गौरतलब है कि मंगलवार 26 अप्रैल से देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का यह दूसरा चरण आयोजित किया गया है। करीब 35 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।

सीबीएसई द्वारा इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली जा रही हैं। पहला चरण पिछले वर्ष नवंबर -दिसंबर माह के दौरान आयोजित किया गया था। सीबीएसई 50 फीसदी सिलेबस के लिए यह परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। शेष 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए परीक्षाएं पिछले वर्ष पहले चरण में आयोजित की जा चुकी है।

दक्षिण दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा सिंह के मुताबिक दूसरे चरण में भी कई हिंदी की बोर्ड परीक्षा काफी सरल थी। पूजा ने बताया कि यह परीक्षा कुछ लंबी जरूर थी लेकिन इसमें कठिनाई जैसी कहीं कोई बात नहीं दिखाई दी। छात्रा ने बताया है कि सब निर्धारित सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए।

दिल्ली के लोधी रोड स्थित एक अन्य स्कूल के छात्र रोशन गुप्ता ने कक्षा बारहवीं की हिंदी बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा कि प्रश्न पत्र कुल 40 अंको का था जिसमें दो अलग-अलग सेक्शन थे। पूछे गए प्रश्नों के उत्तर शेष 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम का हिस्सा थे। रोशन का भी कहना है कि सभी प्रश्न सरल थे और हिंदी की परीक्षा पिछले चरण के मुकाबले काफी आसान रही।

पूर्वी दिल्ली स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्र नमन ठाकुर का कहना है कि उन्हें और उनके दोस्तों को भी सीबीएसई बोर्ड 12वीं हिंदी की परीक्षा काफी सरल लगी। नमन के मुताबिक पाठ्यक्रम आधा-आधा बढ़ जाने के कारण छात्रों को काफी सहूलियत रही। कक्षा 12वीं के लिए दूसरे चरण की जगह परीक्षाएं देश भर में 6,720 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए देशभर में कुल 14,54,370 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक हैं। वहीं 12वीं कक्षा के लिए शुरू की गई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 जून तक जारी रहेंगी। कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा निदेशरें का पालन करते हुए छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Share this story