बांग्लादेश तटों पर चक्रवात का मंडरा रहा खतरा

ढाका, 9 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने अपने तटों की ओर बढ़ रहे चक्रवात असानी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बांग्लादेश तटों पर चक्रवात का मंडरा रहा खतरा
बांग्लादेश तटों पर चक्रवात का मंडरा रहा खतरा ढाका, 9 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने अपने तटों की ओर बढ़ रहे चक्रवात असानी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के एक बुलेटिन ने रविवार को कहा, दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान असानी रफ्तार के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिणपूर्व खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया।

बुलेटिन में कहा गया है कि इस चक्रवात तूफान की रफ्तार और तेज हो सकती है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।

साथ ही कहा गया है कि बांग्लादेश के कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

इसके प्रभाव से उत्तरी खाड़ी, बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र और समुद्री बंदरगाहों से सटे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

उत्तरी खाड़ी के ऊपर मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं को सावधानी बरतनें की सलाह दी गई है।

आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री मोहम्मद इनामुर रहमान ने ढाका में चक्रवात की तैयारियों पर एक बैठक की। जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों से टकराने के बाद चक्रवात बांग्लादेशी तटरेखा के कुछ हिस्सों से टकरा सकता है।

--आईएएनएस

पीके/आरएचए

Share this story