अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम रहेगा गर्म, शुष्क
Thu, 28 Apr 2022


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में गर्म और शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है।
वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 12.2, पहलगाम में 6.4 और गुलमर्ग में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रात का न्यूनतम तापमान लद्दाख क्षेत्र के द्रास में 3.6, लेह में 4.6 और कारगिल में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया।
इस बीच, जम्मू में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, कटरा 22.9, बटोटे 16.1, बनिहाल 11.6 और भद्रवाह 13.2 डिग्री रहा।
--आईएएनएस
एमएसबी/आरएचए