चेन्नई में हो सकती है भारी बारिश : आईएमडी
Mon, 20 Jun 2022


रविवार की रात, नुंगमबक्कम और मीनांबक्कम इलाकों समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।
आईएमडी के अनुसार, रविवार को हुई भारी बारिश, चेन्नई और उपनगरों में सोमवार को बारिश की संभावना के अलावा तेज आंधी का संकेत है।
बारिश ने चेन्नई में चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है।
--आईएएनएस
पीके/आरएचए