हमेशा पॉजिटिव रहिए और जो तैयार किया है उसका ही रिवीजन करिये 

Always be positive and revise only what you have prepared.
हमेशा पॉजिटिव रहिए और जो तैयार किया है उसका ही रिवीजन करिये 
लखनऊ। वर्ष 2023 - 24 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है और प्रत्येक परीक्षार्थी अपने तैयारी के अंतिम चरण में पूरी लगन के साथ लगा है, ऐसे वातावरण में परीक्षार्थियों को होने वाले तनाव और उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों हेतु एकदिवसीय हेल्पलाइन सेवा ' विज्ञान चेतना ' का आयोजन किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रश्न फोन के माध्यम से विशेषज्ञों के समक्ष रखें और उनके उत्तर प्राप्त करके प्रफुल्लित हुए ।

विज्ञान चेतना हेल्पलाईन- इंटरमीडिएट 2024

हेल्पलाइन के शुभारंभ के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल श्रीमती रेखा दिवाकर जी भी उपस्थित रही और उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। विज्ञान चेतना हेल्पलाइन के माध्यम से यह कार्य मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से 2 घंटे की समय अवधि में लगभग 300 फोन कॉल आए और विशेषज्ञों द्वारा लगभग 100 प्रश्नों के उत्तर दिए गए । 
रसायन विज्ञान विशेषज्ञ डॉ श्वेता श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर लखनऊ,  भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ डॉ अरविंद वर्मा प्रवक्ता राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज,  गणित विशेषज्ञ पवन कुमार तिवारी सहायक अध्यापक को कुम्हरावाँ इंटर कॉलेज,  जीव विज्ञान विशेषज्ञ डॉ दीप्ति विश्वकर्मा प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा एवं अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ श्रीमती वंदना तिवारी प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा द्वारा छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान  किया गया।

बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु विभिन्न विषयों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण सुझाव -
रसायन विज्ञान
1.
रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक और आंकिक दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं अतः दोनों पर समान रूप से ध्यान देते हुए तैयारी करें।
2. सैद्धांतिक पक्ष यथा नियम, परिभाषा, अवधारणा आदि की पुनरावृति अवश्य कर ले।
3. विभिन्न रासायनिक अभिक्रियाओं को कई बार लिखकर अभ्यास करें जिससे परीक्षा में भ्रम की स्थिति न हो।
4. उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तरों की संपुष्टि हेतु  यथा आवश्यक उदाहरण, रासायनिक समीकरण एवं रेखा चित्र का प्रयोग अवश्य करें।
5. प्रश्न पत्र हल करते समय प्रश्न का क्रमांक अवश्य डालें तथा जहां तक संभव हो क्रम से ही उत्तर लिखें।
6. वर्तमान समय में कारण बताओ विभेद परीक्षण आदि प्रश्न भी पूछे जाते हैं अतः तथ्यों का भली भांति अध्ययन करें ।
7. समय की कमी को देखते हुए कोई नवीन प्रकरण पढ़ने की अपेक्षा पढ़े गए प्रकरणों की पुनरावृत्ति करना अधिक लाभदायक रहेगा।


 डॉ श्वेता श्रीवास्तव
प्रवक्ता , रसायन विज्ञान 
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर लखनऊ


भौतिक विज्ञान
1. जो वर्ष भर पढ़ा है उसकी पुनरावृत्ति करें।2.  सूत्र व मात्रक का खूब अभ्यास करें।
3.प्रारंभ के 15 मिनट में प्रश्न पत्र ठीक ढंग से पढ़ें।
4.  निर्धारित अंकों के अनुसार प्रश्नों का उत्तर लिखें। 
5. आवश्यकतानुसार किरण आरेख (RAY DIAGRAM) एवं परिपथ आरेख (CIRCUIT DIAGRAM)  बनायें । 
6. आंकिक प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप हल करें एवं अंत में मात्रक अवश्य लिखें। 
     

डॉ अरविंद कुमार वर्मा               
      प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान)              
      राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

गणित
1. अच्छे नंबर लाने के लिए लास्ट ईयर के पेपर सॉल्व करें।
2. फॉर्मूले पर विशेष फोकस करें, क्योंकि फॉर्मूले के बिना आप प्रश्नों को हल नहीं कर सकते हैं. फॉर्मूला आधारित प्रश्नों की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
3. बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर अवश्य ध्यान दे।
4. परीक्षा में जो प्रश्न अच्छे से आते हो उनको पहले हल करें।
5. रटने की जगह खूब अभ्यास  करे इससे आपको यह याद रखने में मदद मिलेगी कि परीक्षा के समय तनावग्रस्त माहौल में प्रश्नों को कैसे हल किया जाए।


पवन कुमार तिवारी
कुम्हरावां इंटर कॉलेज
कुम्हरावां, लखनऊ

जीव विज्ञान
1.लिखने से पहले सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़े।
2. प्रश्न अंक के अनुसार समय एवम शब्द सीमा का विशेष ध्यान दें।
3. विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों को लिकने के लिए रेखा चित्र बनाकर महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिखे ,जिससे समय बचता है।
4. उत्तर टू द प्वाइंट लिखें और अनावश्यक न लिखे।
5. हेडिंग डाल कर लिखें जिससे उत्तर प्रभावी लगता है।
6. चित्र सुस्पष्ट एवम नामांकित बनाए।
7. एक खंड के प्रश्न एक ही साथ करे।
  

दीप्ति विश्वकर्मा
प्रवक्ता (जीव विज्ञान)
 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 
सरोसा भरोसा, लखनऊ 

अंग्रेजी
1. टाइम मैनेजमेंट  करें, प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट रखें l
2. रीडिंग सेक्शन में पहले प्रश्न पढ़ने के बाद पैसेज पढ़े,  समय की बचत होगी l
3. महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करें l
4. शब्द सीमा का ध्यान रखें l5.  Revision के  लिए समय रखें। 
6. सोशल मीडिया वाली भाषा का प्रयोग ना करें l7.  कोई भी प्रश्न ना छोड़ें l

वंदना तिवारी
प्रवक्ता (अंग्रेजी)  
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
सरोसा भरोसा, लखनऊ

छात्र – छात्राओं द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न एक नज़र में – 

रसायन विज्ञान  
प्रश्न 1 परीक्षा की दृष्टि से रसायन विज्ञान में क्या महत्वपूर्ण है ?
उत्तर नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार इस वर्ष केमिस्ट्री में कई अध्याय हटा दिए गए हैं वर्तमान में 10 अध्याय के भारांक  निर्धारित किए गए हैं उसी के अनुरूप पाठ की तैयारी करें।
उपसहसंयोजन यौगिक, जैव अणु , एल्डिहाइड, कीटोन, एसिड आदि पाठ के भारांक अधिक है इसके अतिरिक्त फिजिकल केमिस्ट्री में आंकिक प्रश्न भी महत्वपूर्ण है।


 आदेश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर, सीतापुर


प्र०२ उपसहसंयोजक यौगिक के नामकरण को कैसे तैयार करें?
उपसहसंयोजक यौगिक रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण अध्याय है जिसमें नामकरण प्रमुख है नामकरण हेतु निर्धारित नियमों को अच्छे से याद करके कई यौगिक पर इसका अभ्यास करें पुराने प्रश्न पत्रों मैं इनसे संबंधित प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें

स्मिता कुशवाहा, जीजीआईसी विकास नगर, लखनऊ

प्र०३ रसायन विज्ञान में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए विशेष क्या करें?
उ० रसायन विज्ञान आते हैं उनके प्रश्न अधिकतम 14 अंक के होते हैं जो  भौतिक रसायन अध्याय से ही लिए जाते हैं आंकिक प्रश्न को सूत्र के साथ स्टेप बाय स्टेप करें रसायन विज्ञान में उदाहरण समीकरण तथा यथा आवश्यक चित्र का प्रयोग अवश्य करें
शशांक दुबे , मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज लखनऊ

भौतिक विज्ञान 
प्र०१ एनसीआर परिपथ पर आधारित सूत्र का निगमन किस प्रकार लिखेंगे?

उ०  परिपथ आरेख बनाएंगे फिर सूत्र का निगमन लिखेंगे
मानसी पाराशर जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेमोरी इंटर कॉलेज मुरादनगर गाजियाबाद
प्र०२ मैं क्या पढ़ूं की पास हो जाऊं? 
उ०  आपने जो वर्ष भर पढ़ा है उसी का रिवीजन कीजिए
चौधरी करम सिंह एमकेएम इंटर कॉलेज मुरादाबाद
प्र०३ आंकिक प्रश्न हल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उ०  आंकिक प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप हल करना चाहिए और अंत में मात्रक लिखना चाहिए
शशांक दुबे मानक नगर इंटर कॉलेज लखनऊ

गणित 
प्र01 अंतिम समय में गणित विषय में कैसे तैयारी करें और क्या स्टेप मार्किंग होती है?
उ० गणित में अवकलन और समाकलन के सूत्र अच्छे से तैयार करें और पूर्व के वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें। सभी प्रश्नों में स्टेप मार्किंग होती है।

शशांक दुबे, मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, लखनऊ 
प्र02 गणित में कौन से अध्याय पर इस समय फोकस करें?
उ० कैल्कुलस से सबसे ज्यादा अंको के प्रश्न पूछे जाते है उस पर ज्यादा ध्यान दे और अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें ।
रविन्द्र जैन, नेशनल कॉलेज , बाराबंकी 
प्र०3 पाठ्यक्रम से क्या क्या हटा दिया गया है ?

उ० माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर लीजिए और उसके अनुसार ही अभ्यास करें 
नितिन सैनी, एस०डी०एम० इंटर कॉलेज, मुरादाबाद 
प्र०४  यदि कोई प्रश्न थोडा सही हो और बाद में गलत हो जाये तो क्या पूरा प्रश्न काट दिया जायेगा ?

उ० आप का उत्तर जहाँ तक सही होगा वाहन तक के अंक आपको मिलेंगे और जो भाग गलत होगा सिर्फ उतने के ही अंक काटेंगे 
अभय सिंह , कुम्हरावां इंटर कॉलेज , लखनऊ 
जीव विज्ञान 

प्र०१  मैं डिप्रेशन में हूं क्या करूं ?
उ०
हमेशा पॉजिटिव रहिए और जो तैयार किया है उसका ही रिविजन करिये । 

सचिन सिंह कृष्ण इंटर कॉलेज मुरादाबाद


प्र०२  अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कोई मंत्र दीजिए?
उ० चिंतन, पुनरावृत्ति एवं अच्छा लेखन
आरती बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ
प्र०३ प्रश्नों में चित्र बनाना क्या आवश्यक है?
उ० जिन प्रश्नों में चित्र आवश्यक है वहां जरूर बनाएं और उसके अनुसार ही पूरी व्याख्या लिखें चित्र के भी अंक होते हैं
अंश शर्मा, पि०वि०आर० कॉलेज , हरदोई 

अंग्रेजी 
प्र०१ प्रश्न पत्र में कौन सा हिस्सा अधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तर- प्रश्न पत्र के सभी भाग महत्वपूर्ण है चाहे वह रीडिंग हो ,राइटिंग हो ,ग्रामर हो या लिटरेचर हो सभी भागों पर समय का वितरण बराबर से करें  l जो प्रश्न अधिक अच्छे से तैयार हो उन्हें पहले करें l
मुदित- मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज ,लखनऊ

प्र०२ आर्टिकल कौन से आएंगे और कैसे लिखे जाएंगे?
उत्तर- यह तो बता बना मुश्किल है लेकिन जो भी रेलीवेंट टॉपिक है उन पर आपको आर्टिकल तैयार करने हैं और बेटा अब तो रिवीजन का समय है और यदि बिना पढ़ा हुआ आर्टिकल आता है तो आप उसको सोच समझकर  कोटेशन का इस्तेमाल करते हुए आर्टिकल  लिखें l
आरती -बालिका इंटर कॉलेज मोती नगर, लखनऊ
प्र०३  Poetry  में comprehension कैसे करें ?

उत्तर -Comprehension करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सर्वप्रथम आप प्रश्न को पढ़े क्योंकि यह आपकी पढ़ी हुई पुस्तक की ही एक कविता का stanza होगा तो पहले प्रश्न को पढ़ें और  आपने सेंट्रल आईडिया पहले से पढ़ा हुआ है तो उसके अनुसार आप उसे उन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं l 

अंश शर्मा -पीवीआर इंटर कॉलेज ,हरदोई

Share this story