Girls vs Boys | College Students First Time Reaction | Integral University Lucknow | Aap Ki Khabar
Girls vs Boys | College Students First Time Reaction | Integral University Lucknow | Aap Ki Khabar
Mar 8, 2024, 15:14 IST
" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " ये लाइन आपने कई जगह पढ़ी होगी लेकिन आपने कभी ये सोचा की आखिर इसकी ज़रूरत पड़ी ही क्यों क्योकि बीते कुछ सालो में बेटी के पैदा होने पर उन्हें मार दिया जाता था.
बेटियो को समाज में बराबर का दर्जा नहीं दिया जाता यहाँ तक कि शिक्षा का अधिकार भी उनसे छीन लिया जाता था और इसीलिए ज़रूरत पड़ी महिला सशक्तिकरण की और इसका असर देखने को भी मिल रहा है महिला अब पुरुषो से कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है।
इस बात से हमारे देश के युवा कितना इत्तफ़ाक़ रखते है इसे जानने के लिए हम (आपकी ख़बर ) लगातार अलग अलग कॉलेज में जा रहे है और वह के स्टूडेंट्स से इस मुद्दे पर उनकी राय मांग रहे है इसी कड़ी हम पहुंचे लखनऊ से सटे डिस्ट्रिक्ट बाराबंकी। बाराबंकी के TRC LAW COLLEGE पहुँच कर हमने वहां के स्टूडेंट्स से उनकी दिल की बात जानने की कोशिश की।