PM Modi with Bill Gates : PM मोदी और बिल गेट्स के बीच क्या बातचीत हुई?

PM Modi with Bill Gates :  talk-happened-between-pm-modi-and-bill-gates 
PM Modi with Bill Gates : PM मोदी और बिल गेट्स के बीच क्या बातचीत हुई?
PM Modi with Bill Gates  : दुनिया के अरबपतियों में से एक बिल गेट्स हैं, जो इन दिनों भारत दौरे पर आये हुए हैं. माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के फाउंडर ने अपने भारत दौरे के दौरान देश के कई हस्तियों और भारत सरकार के मंत्रियों से मुलाक़ात की. डॉली चाय वाला की दुकान पर चाय की चुस्की लेने के बाद बिल गेट्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुए. वहीं, बीते गुरुवार 28 मार्च 2024 को बिल गेट्स ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. दोनों की मुलाक़ात का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, हर कोई PM नरेंद्र मोदी और Bill Gates के बीच क्या बातचीत हुई? यह जानने के लिए उत्सुक है. 

AI से लेकर गवर्नेंस तक.. पीएम मोदी-बिल गेट्स के बीच हुई चर्चा 

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में दोनों दिग्गजों के बीच AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर जमकर चर्चा हुई. AI पर PM मोदी ने कहा, हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है. इस इंटरव्यू की थीम 'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' रखी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में इन विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत को दिखाया गया है:- 

-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
-डिजिटल रेवोल्यूशन
-हेल्थकेयर
-एजुकेशन
-एग्रीकल्चर
-नारी शक्ति
-क्लाइमेट चेंज
-गवर्नेंस

इन मुख्य विषयों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बिल गेट्स और पीएम मोदी के बीच चर्चा हुई! आपको बता दें कि ANI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई बातचीत का वीडियो जारी किया है. 

टेक्नोलॉजी के सवाल पर PM मोदी ने देशी स्लैंग में दिया जवाब 

इस इंटरव्यू के दौरान PM मोदी, बिल गेट्स को भारत की विविधता का पाठ पढ़ाते भी नज़र आये. बिल गेट्स ने Technology के क्षेत्र में भारत की बात करते हुए PM मोदी से कहा, 'टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।'  इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।' आपको बता दें कि भारत सरकार की योजना ड्रोन दीदी (Drone Didi) का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को टेक्नोलॉजी से निपुण करना है. वहीं, बिल गेट्स भी PM मोदी के इस योजना की तरफ़दारी करते दिखाई दिये.  

जलवायु परिवर्तन पर PM मोदी ने बताई भारत की नीति 

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और बिल गेट्स के बीच 
क्लाइमेंट चेंज जैसे वैश्विक मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इस दौरान पीएम ने बिल गेट्स को रीसाइकिल मैटेरियल से बनी अपनी जैकेट दिखाई. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं.’ भारत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पहले ही पर्यावरण संरक्षित कदम उठा रहा है. भारत संयुक्त राष्ट्र में हमेशा से यह कहता आया है कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समुदाय का विषय है और इस पर सभी देशों को एक साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है. 

कोरोना महामारी पर हुई चर्चा 

साथ ही दोनों दिग्गजों के बीच कोरोना महामारी के विषय पर भी बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर कहा कि, 'आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।' अंत में पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ बातचीत के इस सिलसिले को यह कहकर विराम दिया कि, 'मुझे बहुत अच्छा लगा और कई विषयों पर गप्पे मारने का मौका मिला.’


 

Share this story