Cruise Party से राधिका का Look हुआ Reveal

 

Robert Wun का डिज़ाइन किय हुआ गाउन राधिका मर्चेंट  के लिए क्यों ख़ास है, आखिर उस गाउन से क्यों जुड़े है उनके जज़्बात। आईये जानते है,  क्रूज पार्टी के पहले इवेंट में राधिका मर्चेंट ने यूनीक कस्टमाइज गाउन पहना जो उनके लिए हमेशा हमेशा के लिए  स्पेशल रहेगा।

क्योंकि इस पर उन्होंने अनंत अंबानी के लव लेटर को प्रिंट कराया है. अपनी लेडीलव राधिका के 22वें जन्मदिन पर अनंत ने इसे लिखा था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ड्रीमी लव स्टोरी कॉलेज के दिनों में शुरू हो गई थी.  और दोस्ती के इस रिश्ते को अब शादी का नाम मिलने वाला है. तो आप का क्या कहना है इन लवबर्ड्स के बारे में..

Share this story