एक ऐसा बाजार जहाँ पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, महिलाएं ही करती हैं व्यापर

एक ऐसा बाजार जहाँ पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, महिलाएं ही करती हैं व्यापर
डेस्क - नारी शक्ति का पूरा उपयोग कहीं अगर हो रहा है तो वह है मणिपुर का "इम्मा बाजार" जहाँ महिलाएं ही महिलाये खरीददार भी महिलाएं और बेचने वाली भी महिलाएं और बाजार भी ऐसा जहाँ जरुरत की सारी चीजें एक ही छत के नीचे मिल जाती है | इस बाजार की शुरुआत 1786 में हुई थी जब क्योंकि उस समय मणिपुर के सारे मर्द चीन और बर्मा की सेनाओं से युद्ध में उलझे हुए थे तब महिलाओं ने परिवार चलाने की जिम्मेदारी संभाली जो परंपरा आज तक कायम है |

Share this story