आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना

अबू धाबी, 15 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के अवॉर्ड शो को स्थगित कर दिया गया है। इसे यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो जाने के कारण स्थगित किया गया है। उनके निधन पर आईफा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने शोक जताया है।
आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना
आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना अबू धाबी, 15 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के अवॉर्ड शो को स्थगित कर दिया गया है। इसे यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो जाने के कारण स्थगित किया गया है। उनके निधन पर आईफा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने शोक जताया है।

दुख की इस घड़ी में यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।

19 से 21 मई तक अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाले 22वें आईफा अवार्डस को स्थगित कर दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने फैसला किया है कि आईफा अवॉर्ड्स अब 14 से 16 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। नया आईफा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

आईफा ने सभी फैंस और टिकट लेने वालों से माफी मांगते हुए इसका ऐलान किया।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Share this story