आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना
Sun, 15 May 2022


दुख की इस घड़ी में यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।
19 से 21 मई तक अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाले 22वें आईफा अवार्डस को स्थगित कर दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने फैसला किया है कि आईफा अवॉर्ड्स अब 14 से 16 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। नया आईफा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
आईफा ने सभी फैंस और टिकट लेने वालों से माफी मांगते हुए इसका ऐलान किया।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके