ऋतिक के केस से पहले आमिर खान मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे: कंगना रनौत
मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साझा किया है कि एक्टर ऋतिक रोशन के साथ कानूनी लड़ाई शुरू होने से पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान मेरे सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे।
Apr 18, 2023, 14:22 IST
मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साझा किया है कि एक्टर ऋतिक रोशन के साथ कानूनी लड़ाई शुरू होने से पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान मेरे सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर टीवी शो सत्यमेव जयते के सेट पर आमिर के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे दंगल स्टार उनका मार्गदर्शन करते थे और सलाह देते थे।
वीडियो में कंगना बॉलीवुड में आइटम नंबर के अश्लील डांस को लेकर बात करती दिख रही है।
कंगन ने कैप्शन में लिखा,सचमुच मुझे कभी कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, जाने कहां गए वो दिन। ऋतिक के केस से पहले पहले उन्होंने मेरी पसंद को काफी शेप किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हो गई।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम