औरंगाबाद में फैन ने खींचा अरिजीत सिंह का हाथ, घायल हुए सिंगर
घटना रविवार को हुई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें सिंगर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनका हाथ खींचने की कोशिश करने वाले एक फैन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
कल रात सामने आए एक वीडियो में सिंगर को फैंस से यह कहते हुए सुना जा सकता है, तुमने मेरा हाथ क्यों खींचा? देखो, अब मैं अपना हाथ भी नहीं हिला सकता।
अरिजीत का हाथ फिर खींचा गया, तभी सिंगर फैन के पास गए और बोले, मैं चाहता हूं कि तुम लोग एन्जॉय करो, लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पाया तो तुम एन्जॉय नहीं कर पाओगे। तुम मुझे खींच रहे हो ऐसे ही। अब मेरा हाथ कांप रहा हैं। क्या मैं ऐसे ही निकल जाऊं?
जिस पर, ऑडियंस तुरंत नहीं चिल्लाने लगी।
वीडियो में दिख रहा है कि फैन उनका हाथ खींचने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में अरिजीत कंट्रोल खो देते है और उन्हें चोट लग जाती है। सिंगर फिर अपने फैंस से हमेशा कलाकारों का सम्मान करने के लिए कहते हैं।
उन्होंने स्टेज पर चोट के लिए ट्रीटमेंट लिया और अपना परफॉर्मेस फिर से शुरू किया।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी