करण-दृशा के रिसेप्शन में प्रेम चोपड़ा, शॉटगन, आमिर, सलमान, जैकी पहुंचे

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता और धर्मेद्र के पोते करण देओल ने लंबे समय से अपनी प्रेमिका और अब पत्नी दृशा आचार्य के साथ अपने विवाह समारोह की पहली तस्वीरें साझा करते हुए कहा, आप मेरे आज और मेरे सभी आने वाले कल हैं।
करण-दृशा के रिसेप्शन में प्रेम चोपड़ा, शॉटगन, आमिर, सलमान, जैकी पहुंचे
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता और धर्मेद्र के पोते करण देओल ने लंबे समय से अपनी प्रेमिका और अब पत्नी दृशा आचार्य के साथ अपने विवाह समारोह की पहली तस्वीरें साझा करते हुए कहा, आप मेरे आज और मेरे सभी आने वाले कल हैं।

करण और दृशा रविवार दोपहर को शाहरुख खान की मन्नत के पड़ोस में मुंबई के एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बने और फिर वे रिसेप्शन के लिए तैयार हो गए। दृशा अपने बेज फ्लोइंग गाउन और करण में बेहद खूबसूरत और खूबसूरत लग रही थीं।

करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारी जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरुआत। हम प्रचुर आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए अत्यधिक आभारी हैं!

करण के चाचा बॉबी देओल ने कहा, अब हमारे परिवार में एक बेटी है।

शादी के रिसेप्शन में धर्मेद्र ने अपने समकालीन स्टार और लोकसभा के पुराने सहयोगी शत्रुघ्न सिन्हा का गले लगाकर अभिवादन किया। इस मौके पर प्रेम चोपड़ा, आमिर खान, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी और बहन रितिका, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और सुभाष घई, सलमान खान भी मौजूद थे।

देओल परिवार : दूल्हे के पिता सनी देओल, उनके छोटे बेटे राजवीर, करण के चाचा बॉबी, उनकी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के अलावा करण के चचेरे भाई अभय पहुंचे थे।

--आईएएनएस

एसजीके

Share this story