कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने संजय गगनानी को मारा थप्पड़
Mon, 2 May 2022


शूटिंग के दौरान पृथ्वी, प्रीता को इतना भड़काता है कि वह उसे जोर का थप्पड़ मार देती हैं। असली में थप्पड़ मारने पर संजय गगनानी हैरान रह जाते हैं। गलती से लगे जोरदार थप्पड़ के लिए एक्ट्रेस उनसे माफी मांगती हैं।
इस पर संजय कहते हैं, सेट पर यह सब होता रहता है। जब ऐसा हुआ, तो श्रद्धा ने तुरंत शूटिंग रोक दी और माफी मांगी। मैंने उनसे कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। हम शूटिंग को जारी रखते है। हम सभी कभी-कभी अपने किरदारों में डूब जाते हैं, कि हमें कुछ भी ध्यान नहीं रहता। लेकिन मुझे लगता है, यह ऐसी यादें हैं जिन्हें हम जीवन भर साथ रखेंगे।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम