द खतरा खतरा शो के सेट में शामिल हुए मुबीन सौदागर और अभिषेक वर्मा
Wed, 27 Apr 2022


इस शो में भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और फराह खान जज के रूप में काम करेंगी।
वहीं शो में, जब भारती सिंह ने अभिषेक को मुबीन के चुटकुलों पर हंसते हुए देखा तो उन्होंने यह कहते हुए उनकी टांग खींची कि, ऐ तू क्या है? नागिन और नेवले में आपकी क्या भूमिका है?
इसके अलावा, मुबीन ने मजाक में अभिनेता की लोकप्रियता का मजाक उड़ाते हुए कहा, तेरे से प्रसिद्ध तो नागिनों का ब्लाउज है। द खतरा खतरा शो की स्ट्रीमिंग वूट पर हो रही है।
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम