नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने पर चिरंजीवी ने राजमौली को लेकर कही ये बात

हैदराबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर टॉलीवुड मेगास्टार और एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने पर चिरंजीवी ने राजमौली को लेकर कही ये बात
हैदराबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर टॉलीवुड मेगास्टार और एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लॉस एंजेलिस में ऐतिहासिक क्षण के लगभग तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चिरंजीवी ने ट्वीट किया, ऑस्कर भारत के लिए अभी भी एक सपना होता, लेकिन वन मैन एसएस राजमौली के विजन, साहस और ²ढ़ विश्वास ने सपने को हकीकत में बदल दिया। एक अरब से ज्यादा लोगों के दिल गर्व और आभार से भरे हुए हैं। राजमौली की ब्रिलियंट टीम के हर सदस्य को बधाई।

चिरंजीवी के बेटे राम चरण को इस सॉन्ग में दिखाया गया है, जो अपने बीट और ब्रीथटेकिंग कोरियोग्राफी के साथ एक ग्लोबल सेंसेशन बन गए हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story