पंचायत शो की शुरुआत से पहले हम काफी नर्वस थे : निर्देशक दीपक
Mon, 9 May 2022


शो के ट्रेलर लॉन्च पर बोलते हुए निर्देशक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, हम शुरू से ही बहुत आश्वस्त थे! नहीं नहीं बहुत हिम्मत वाले थे। यह शो जब शुरु हुआ था, तब बहुत अलग था।
उन्होंने आगे कहा, जब शो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शुरु किया गया, तब हम दर्शकों की प्रतिक्रिया से बिल्कुल चकित थे। प्राइम वीडियो ने पंचायत को देश के कई कोनों में ले जाने में मदद की।
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम