फैन ने कहा ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करनें दें, अभिषेक ने दिया जवाब
एक इंटरनेट यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट में लिखा कि वह ऐश्वर्या को ज्यादा फिल्में करनें दें। इस पर अभिषेक ने मौका गंवाए बिना उसकी क्लास लगाई।
अभिषेक ने ट्वीट किया था: पीएस2 वाकई फैनटास्टिक है। अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं। इतना अभिभूत हूं। पूरी टीम को बधाई। ..और श्रीमती पर काफी गर्व है। यह उनका सर्वश्रेष्ठ है।
पोस्ट के जवाब में इंटरनेट यूजर ने लिखा, आपको होना चाहिए। अब उन्हें ज्यादा फिल्में साइन करने दें और आप आराध्या का ध्यान रखें।
हाल में अजय देवगन की फिल्म भोला में केमियो में दिखने वाले अभिषेक ने इसके जवाब में लिखा, उन्हें साइन करनें दें??? सर, निश्चित रूप से उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की जरूरत नहीं है। खासकर वह काम जो उन्हें पसंद है।
अभिषेक ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और जब कोई सीमा पार कर जाता है तो उस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हैं।
--आईएएनएस
एकेजे