फोन मिला के में जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की: रफ्तार

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) रैपर रफ्तार का नया गाना फोन मिला के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर सिंगर का कहना है कि उन्होंने लोक संगीत जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की है।
फोन मिला के में जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की: रफ्तार
मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) रैपर रफ्तार का नया गाना फोन मिला के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर सिंगर का कहना है कि उन्होंने लोक संगीत जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की है।

गाने के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, इस म्यूजिकल पीस फोन मिला के लोक जूती कसूरी पर आधारित है, इसे हमने एक मॉडर्न ट्विस्ट देने का प्रयास किया है।

फोन मिला के रफ्तार द्वारा कंपोज किया गया है। इसके लिरिक्स भी रफ्तार ने ही लिखे है। इसमें उनका साथ सिंगर अकासा ने भी है।

अकासा ने कहा: रफ्तार के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है, जो मेरे सबसे पसंदीदा कलाकार होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। इस गाने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसको कंपोज, लिरिक्स और आवाज रफ्तार ने दी हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।

इस गाने में एरोसा खान नजर आ रही हैं जिन्होंने बच्चन पांडे फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार के साथ कैमियो किया था।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Share this story