मशहूर संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन
Tue, 10 May 2022


जम्मू में जन्मे संगीतकार ने कभी जम्मू और कश्मीर के एक अल्पज्ञात संगीत वाद्ययंत्र संतूर को विश्व स्तर पर पहुंचाया। उन्हें सिलसिला, लम्हे, चांदनी और डर जैसी फिल्मों के लिए बांसुरी के दिग्गज पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के संगीत के लिए भी याद किया जाएगा। संगीत जोड़ी शिव-हरि ने कई फिल्मों में संगीत दिया।
उनके परिवार में पत्नी मनोरमा और दो बेटे हैं, जिनमें से एक राहुल शर्मा हैं जो एक कुशल संतूर वादक हैं।
--आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी