महिला नायिकाओं को आज प्रगतिशील दिखाया जाता है : मिताली नाग

मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस मिताली नाग का कहना है कि आजकल टीवी पर अधिक प्रगतिशील और मजबूत महिला किरदार दिखाए जाते हैं और समाज में बदलाव के साथ डेली सोप के कंटेंट में भी बदलाव आया है।
महिला नायिकाओं को आज प्रगतिशील दिखाया जाता है : मिताली नाग
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस मिताली नाग का कहना है कि आजकल टीवी पर अधिक प्रगतिशील और मजबूत महिला किरदार दिखाए जाते हैं और समाज में बदलाव के साथ डेली सोप के कंटेंट में भी बदलाव आया है।

उन्होंने कहा, इंटरनेट तक आसान पहुंच के कारण दर्शकों की जागरूकता और ज्ञान और बढ़ रहा है। और यही कारण है कि टीवी पर महिलाओं की भूमिकाएं भी विकसित हो रही हैं। महिला पात्रों को आज काफी प्रगतिशील दिखाया जाता है। उन्हें यहां सदियों से चली आ रही रीति-रिवाजों और परंपराओं को चुनौती देते हुए दिखाया गया है। दर्शक अब एक मजबूत महिला नेतृत्व को देखना पसंद करते हैं, जिसके पास आवाज है और वह जानता है कि उसे कब और कैसे उठाना है।

मिताली को अफसर बिटिया, द्रौपदी और दिल की नजर से खूबसूरत जैसे कई शोज में काम करने के लिए जाना जाता है। यह पूछे जाने पर कि किस टीवी शो में प्रगतिशील महिला किरदार हैं, उन्होंने कहा, मेरा शो अफसर बिटिया महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। चल रहा शो अनुपमा एक ऐसा शो है, जिसकी थीम महिला सशक्तिकरण है।

उन्होंने साझा किया: ऐसे करेक्टर होना हमेशा अच्छा होता है जो लोगों को बेहतर करने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित कर सके, क्योंकि जनता को मनोरंजन प्रदान करने के अलावा, प्रसारक की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह विशेष रूप से समाज की बेहतरी में योगदान दे। ऑडियो-विजुअल माध्यम बहुत शक्तिशाली है।

उन्होंने कहा: टीवी और यहां तक कि सिनेमा भी लोगों को प्रेरित करने और प्रभावित करने के लिए बहुत शक्तिशाली प्लेटफॉर्म हैं। अगर दर्शक उस करेक्टर से संबंधित है जिसे वे देख रहे हैं तो इससे जुड़ाव होना बहुत आसान है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story