मौका मिला तो इसी पल सेना में हो जाऊंगा भर्ती : नटराज सुब्रमणि
Mon, 20 Jun 2022


सुब्रमणि ने ट्विटर पर कहा, अगर मुझे अनुमति मिलती है, तो मैं इसी पल सेना में भर्ती होने के लिए तैयार हूं, बाकी सब कुछ छोड़ दूंगा, देश भगवान है।
अभिनेता के यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म बकासुरन में नजर आने वाले है। इसके अलावा, उनके पास थ्रिलर प्रोजेक्ट वेब भी है, जिसे हारून द्वारा निर्देशित किया गया है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम