विजय 69 की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के कंधे में लगी चोट

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर को अपनी अपकमिंग फिल्म विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई।
विजय 69 की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के कंधे में लगी चोट
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर को अपनी अपकमिंग फिल्म विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर स्लिंग में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

उन्होंने लिखा, आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी।

दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया कि उन्हें ही शाहरुख खान और रितिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का अहसास थोड़ा कम हो गया।

उन्होंने कहा, पर वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराहट के कोशिश असली है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी।

वैसे मां ने सुना तो बोली, और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई! मैने जवाब दिया, मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में। वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनो के बल चले! मां झापड़ मारते मारते रुक गई।

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की कहानी बताती है, जो 69 वर्ष उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्णय लेता है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Share this story