शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर पर उर्फी जावेद का रिएक्शन
पिछले साल दिसंबर में भारत पे की शिकायत पर 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अशनीर की एक थ्रोबैक क्लिप शेयर की, जहां वह उर्फी के सेलिब्रिटी स्टेटस का मजाक उड़ा रहा था। इतना ही नहीं, वह उनके कपड़ों की पसंद पर भी हंस रहे है।
क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है: कौन बंदी है वो उर्फी जावेद, क्या नाम है उसका? सेलेब्रिटी तो वो भी है। कभी वो जींस नीचे की जगह ऊपर पहन के आ जाएगी। तो उसका कोई मतलब नहीं है।
उर्फी ने भारत पे के साथ धोखाधड़ी की एक खबर साझा करते हुए, उस पर ताली बजाई।
उन्होंने इसे कैप्शन दिया: और यह इनका कोर है करोड़ का फ्रॉड करना, तभी तो ये सेलेब्रिटी है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम