संगीतकारों के पीछे दौड़ने के बजाय अपने करियर खुद संवारें- गायिका रूपाली जग्गा


यह पूछे जाने पर कि एक नए सिंगर के लिए बॉलीवुड में कदम रखना कितना चुनौतीपूर्ण है तो इसपर रूपाली ने आईएएनएस से कहा, मैंने अलग कलाकार के तौर पर म्यूजिक करियर बनाने पर अधिक जोर दिया। इससे पहले भी एक सॉन्ग तेरे पिचे रिलीज हुआ था। मुझे लगता है कि बॉलीवुड गीतों के लिए संगीतकारों के पीछे दौड़ने के बजाय अपने करियर के लिए खुद से कदम उठाना चाहिए।
रूपाली जग्गा सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा की फाइनलिस्ट में से एक थीं। वह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के पहले सीजन की विजेता भी रहीं।
रूपाली जग्गा मशहूर संगीत निर्देशकों जैसे हिमेश रेशमिया और सलीम-सुलेमान के साथ काम कर चुकी हैं।
नए गाने तेरे बिन जीना क्या को कंपोज एमएम करीम ने किया है। जबकि मनोज मुंतशिर ने इस गाने को लिखा है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम