साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने वीडी 11 के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन
Mon, 9 May 2022


इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु मुख्य किरदार निभा रही हैं।
एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपना जन्मदिन फिल्म वीडी 11 की टीम के साथ ही मनाया है। साथ में कोस्टार सामंथा, शिव निर्माण और फिल्म प्रोड्यर रवि के साथ अच्छा वक्त बिताया।
फिल्म निर्माओं ने एक्टर की तस्वीर शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी और कहा हैप्पी बर्थडे विजय, आपकी अच्छी उर्जा हम सभी के लिए जंगल में आग की तरह
साथ ही फिल्म मेकर्स ने कहा है कि एक्टर के जन्मदिन पर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया जाएगा।
आपको बता दे कि यह दूसरी बार होगा जब विजय और सामांथा में साथ में काम कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ एक्टर विजय लिगर और जन गण मन्ा में भी काम करते नजर आएंगे।
--आईएएनएस
एएनएम