सिद्धार्थ आनंद ने भारतीय एक्शन एंटरटेनर्स के लिए अपना ²ष्टिकोण साझा किया
मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। वॉर और पठान के साथ एक के बाद एक दो हिट देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि भारत हॉलीवुड जितनी बड़ी एक्शन एंटरटेनर बना सकता है।
Mar 23, 2023, 15:23 IST
मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। वॉर और पठान के साथ एक के बाद एक दो हिट देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि भारत हॉलीवुड जितनी बड़ी एक्शन एंटरटेनर बना सकता है।
निर्देशक ने कहा, माफ्र्लिक्स के साथ मेरी आकांक्षा इसे एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में बनाने की है जो ऐसी सामग्री का निर्माण करे जो हॉलीवुड के बराबर हो। फाइटर के साथ मेरा यही इरादा है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और मुझे लगता है कि हम एक्शन एंटरटेनर बना सकते हैं जो हमारे हॉलीवुड समकक्षों जितना बड़ा है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारे उद्योग के लिए आकाश की सीमा है और हम लगातार वैश्विक महानता हासिल करने की दहलीज पर हैं।
सिद्धार्थ आगामी फिल्म फाइटर के साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भारत को अपनी पहली एरियल एक्शन फिल्म देने के इच्छुक हैं। फिल्म में अनिल कपूर भी हैं।
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम