1 June R Madhvan Birthday, Biography, Age, Networth: एक्टर नहीं बनना चाहते थे 'Maddy'

1 June R Madhvan Birthday, Biography, Age, Networth: पूरी इंडस्ट्री में 'Maddy' के नाम से फेमस आर माधवन बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं। मोस्ट टैलेंटेड एक्टर ने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और वे लगातार फिल्मे दे रहे हैं।

1 June R Madhvan Birthday, Biography, Age, Networth

1 June R Madhvan Birthday, Biography, Age, Networth: पूरी इंडस्ट्री में 'Maddy' के नाम से फेमस आर माधवन बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं। मोस्ट टैलेंटेड एक्टर ने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और वे लगातार फिल्मे दे रहे हैं।

जहां एक्टर्स का स्टारडम उनकी उम्र के अनुसार कम होने लगता है वहीं आर माधवन जैसे स्टार्स का स्टारडम राकेट के माफिक बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में उन्हें अजय देवगन के अपोजिट 'सैतान' फिल्म में देखा गया था।  बता दें की एक जून को एक्टर अपना 54वां जन्म दिन मनाने जा रहे हैं। ऐसे में आज हम उनसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं... 

R Madhvan Birth Place And Career  

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को हुआ था। बेहद कम लोग को आर माधवन का पूरा नाम जानते होंगे। इनका पूरा नाम रंगनाथ माधवन है। आर माधवन का समृद्ध और एडुकेटेड फॅमिली बैकग्राउंड है। म,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर माधवन के पिता टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव हैं। तो वहीं 'Maddy' की मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुकी हैं।

आर माधवन की एजुकेशन के बात की जाए तो जानकारी के अनुसार बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर माधवन बड़े होकर आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ले रखी थी। आर माधवन ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग भी ली थी। बताया जाता है की उन्हें इस दौरान बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी मिल चुका है।

माधवन ने अपना पूरा मूड आर्मी अफसर बनने का बना लिया था। लेकिन 'Maddy' की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार आर्मी में जॉइनिंग के लिए उनकी उम्र छह महीने कम निकली। जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वे बेहद दुःखी हुए। फिर उन्होंने आर्मी ऑफिसर बनने का सपना छोड़ दिया।

अपनी पढाई पूरी करने के बाद 'Maddy' ने मुंबई में पार्ट टाइम जॉब के तौर पर मॉडलिंग शुरू कर दी। वर्ष 1996 से उन्हें अपनी एजेंसी के लिए एड के ऑफर मिलने लगे। जानकारी के अनुसार माधवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चंदन टीवी कमर्शियल के साथ की थी। और फिर उसके बाद वे अपनी पहचान छोटे परदे पर बनाने में जुट गए। 
माधवन ने कई टेली शोज में काम किया। इस दौरान माधवन के टैलेंट को कई डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स ने नोटिस  वर्ष किया। 1998 में माधवन को पहला ब्रेक मिला। वो भी इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' में, जहां उन्होने इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। इस फिल्म से वे ज्यादा पॉपुलैरिटी ग्रैब नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद उन्हें साउथ की मूवीज से ऑफर आने लगे। जहां उन्होंने अच्छा नाम कमाया। यहां तक की उन्हें साउथ फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। 

हिंदी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से आर माधवन को असली पहचान मिली। फिल्म को आज भी याद किया जाता है। फिल्म में माधवन ने बेहद शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म से उन्हें तगड़ी पॉपुलैरिटी में मिली। इस फिल्म नसे बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी। इधर मूवी हिट हुई और उधर उनके लिए फिल्मों की लाइन लग गई। आर माधवन इसके बाद लगातार सुपर हिट फिल्मे देने लगे। हाल ही में माधवन को अजय देवगन की शैतान में देखा गया था।

Share this story