104 डिग्री बुखार में भी मेरे म्यूजिक लॉन्च के लिए दिल्ली से आए थे सुनील दत्त : रंजीत

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता रंजीत ने बताया कि कैसे दिवंगत स्टार-राजनेता सुनील दत्त 1992 में रिलीज हुई फिल्म गजब तमाशा के म्यूजिक लॉन्च में शामिल होने के लिए तेज बुखार में मुंबई आए थे।
104 डिग्री बुखार में भी मेरे म्यूजिक लॉन्च के लिए दिल्ली से आए थे सुनील दत्त : रंजीत
मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता रंजीत ने बताया कि कैसे दिवंगत स्टार-राजनेता सुनील दत्त 1992 में रिलीज हुई फिल्म गजब तमाशा के म्यूजिक लॉन्च में शामिल होने के लिए तेज बुखार में मुंबई आए थे।

रंजीत ने इंस्टाग्राम पर अपने, सुनील दत्त, राहुल रॉय और अनु अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।

उन्होंने लिखा: दत्त साहब को 104 डिग्री बुखार था, वह मेरी फिल्म गजब तमाशा का म्यूजिक रिलीज करने के लिए दिल्ली से सफर कर मुंबई आए थे।

रंजीत ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सुनील दत्त मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने कहा: वह हमेशा मेरे जीवन में थे, मैं उन्हें अक्सर बहुत याद करता हूं। वह मेरे लिए गॉडफादर नहीं थे, लेकिन मुझे पता था कि वह हमेशा मुझे लेकर अच्छा सोचते थे और मुझे कभी भी किसी भी चीज के लिए ना नहीं कहते थे। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वह मेरे जीवन का हिस्सा थे।

रंजीत द्वारा निर्देशित गजब तमाशा एक फैमिली-ड्रामा-रोमांटिक फिल्म है। इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल थे। कर्णमा के बाद निर्देशक के रूप में यह उनकी दूसरी फिल्म थी।

गजब तमाशा सीताराम से मिलने वाली एक गरीब बेसहारा लड़की गंगा की संघर्ष की कहानी है। दोनों दो अलग-अलग परिवारों में नौकरों के रूप में काम करते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते थे। इस बीच वे दोनों परिवारों को मिलाने में भी मदद करते हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story