15 August 2024 Movie Release : 15 अगस्त को होगी किन किन फिल्मों की भिड़ंत..

Upcoming Movies 2024 Release Date

 
15 अगस्त को कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है?

Stree 2 Release Date in India

Upcoming Movie 2024

Veda Movie Cast

upcoming movie 2024 : जिन लोगों को मूवीज और वेब-सीरीज देखने का शौक होता है, वो बस इसी ताक में रहते हैं कि अब कौन-सी मूवी रिलीज़ हो रही. फिर चाहे वो थिएटर में रिलीज हो रही हो या ओटीटी में. तो भई अब 15 अगस्त भी आने वाला है, तो जाहिर है कि इस दिन लोगों की छुट्टी होगी और लोग अपने एंटरटेंट का मसाला खोजेंगे।

15 अगस्त को कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है?

अब 15 अगस्त पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होनी थी, लेकिन दोनों की ही रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब इंडिपेंडेंस डे पर होने वाला ‘महाक्लैश’ भले ही टला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस का हिलना तो अभी भी तय है। 15 अगस्त के खास मौके पर जहां ‘पुष्पा 2: द रूल और सिंघम अगेन’ ticket window  पर आने वाले थे, लेकिन अब ये तो नहीं, पर इनसे भी कुछ खास आपको मिलने वाला है. तो चलिए फिर, अब ज्यादा आपकी क्यूरिओसिटी न बढ़ाते हुए शुरू करते हैं. 

1. स्त्री 2 

इस साल कई मोस्ट अवेटेड मूवीज थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. वहीं कई फिल्मोंं के बीच धमाकेदार क्लैश भी देखा गया. लेकिन 15 अगस्त 2024 को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का महाक्लैश होने वाला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि थिएटर्स में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 फिल्में एक साथ दस्तक देने वाली हैं. जिसमे सबसे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज होने वाली है। और ‘स्त्री 2’ का  लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 

movie release august 2024

2. ‘वेदा’

वहीँ शरवरी बाघ अपनी मूवीज ‘महाराज’ और ‘मुंज्या’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। और एक्ट्रेस 15 अगस्त के मौके पर भी बॉक्स ऑफिस पर लाइमलाइट लूटने वाली  हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में शरवरी के साथ जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। आपको बता दें की साल 2023 में जॉन अब्राहम फिल्म 'पठान' में नज़र आये थे. तब से ही फैंस उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए  एक्साइटेड हैं. वेदा को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में जॉन और शरवरी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नज़र आने वाली हैं. 

movie release august 2024

3. 'तंगलान'

इसके बाद चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म 'तंगलान' भी 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. जो कोलार गोल्ड फील्ड की असली कहानी से पर्दा उठाने जा रही है, आपको बता दे ये फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायरड होगी.

movie release august 2024

4. ‘खेल खेल में’

वहीँ अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि, अक्षय इंडिपेंडेंस डे पर भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने से नहीं चूकेंगे। जी हां, 15 अगस्त के खास मौके पर खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज होने जा रही है। और फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा एमी विर्क, तापसी पन्नू, अपारशक्ति खुराना, फरदीन खान, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्‍य सील भी नजर आ रहे हैं।

movie release august 2024

5.  ‘डबल इस्मार्ट’

अब 15 अगस्त का मौका है, तो कुछ ना कुछ बड़ा होना तो बनता है। इस मौके पर संजय दत्त भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ से धमाका करने वाले हैं। संजय की ये फिल्म हिंदी समेत  पांच भाषाओं में रिलीज होगी। और इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट है। क्यूंकि ये साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है। और ये मूवी 2019 में आई फिल्म ‘इस्मार्ट’ का सीक्वल है।

movie release august 2024

अब जाहिर है कि अगर पांच फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी, तो बॉक्स ऑफिस तो हिलेगा ही । हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि इन सारी फिल्मों में कौन बाजी मारता है और नोटों की बारिश किस पर होती है.. वैसे आपको किस मूवी का बेसब्री से इन्तजार से इन्तजार है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Tags