Happy Birthday Adah Sharma: 12वी पास हैं अदा शर्मा? कई हिट देने के बाद जी रही हैं लग्जरी लाइफ, जानें उनकी नेटवर्थ भी
Adah Sharma Networth
Adah Sharma Age
Adah Sharma Education
Adah Sharma Lifestyle In Hindi: केरला फाइल से सुर्ख़ियों में आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा अपना 32वां बर्थडे मना रहीं हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स और बेबाक बयानों के लिए अदा शर्मा हमेशा इंटरनेट में छायी रहती हैं। ओटीटी से लेकर बड़े परदे तक अदा शर्मा अपनी जगह बना चुकी है हाल ही में अदा की फिल्म बस्तर फाइल्स रिलीज़ हुई है, जिसे बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। आज अदा के जन्म दिन पर जाने उनके अनसुने तथ्यों के बारे में...
जानें अदा शर्मा के बारे में सबकुछ...
अदा शर्मा कई वर्षो से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं लेकिन फिल्म द केरला स्टोरी (2023) हिट होने के बाद से इनके चर्चे ज्यादा रहे। इस फिल्म के बाद अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगीं।
अदा शर्मा इतना प्रसिद्ध क्यों है?
Adah Sharma Age : बता दें कि अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई हुआ। अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार को बिलॉन्ग करती हैं। अगर इनके फॅमिली बैकग्राउंड की बात करें तो अदा शर्मा के सपंन्न परिवार से हैं। अदा के पिता एस एल शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं तो वहीं मां शीला शर्मा क्लासिकल डांसर और योगा ट्रेनर हैं। अदा शर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है चलिए बताते हैं।
अदा शर्मा कितनी पढ़ी लिखी हैं?
Adah Sharma Education: अदा के एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें तो अदा की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के स्कूल में हुई। अदा ने तीन साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अदा शर्मा ने 12वीं तक पढ़ाई पूरी की फिर उन्होंने मुंबई के नटराज गोपी कृष्णा कत्थक डांस एकेडमी से अदा ने कत्थक में स्नातक किया है। कत्थक के साथ साथ अदा को अन्य डांस स्किल्स में भी रूचि है है जैसे साल्सा सीखने अमेरिका भी गयीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि अदा शर्मा एक जिम्नास्ट हैं। डांस के अलावा अदा को मार्शल आर्ट भी आता है।
अदा शर्मा की नेटवर्थ
Adah Sharma Netwoth : अगर अदा शर्मा के नेटवर्थ की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार अदा शर्मा का मुंबई में अपना एक फ्लैट है, अपनी कार है और उनके पैरेंट्स उनके साथ रहते हैं। अदा अच्छी लाइफस्टाइल जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा शर्मा के पास इस समय 10 से 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.