Bollywood News in Hindi : अब ऐश्वर्या ने इस तरह अपने तलाक की ख़बरों को किया कन्फर्म 

Aishwarya Rai Spotted Without Wedding Ring in SIIMA Awards
aishwarya rai spotted without wedding ring in siima awards

Abhishek Bachchan Marriage Ring

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan

Aaradhya Bachchan News
 

Bollywood News in Hindi : आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते से वाकिफ नहीं है. क्यूंकि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कई दिनों से अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में हैं. साथ ही दोनों के रिलेशन पर खूब बातें भी होती रहती हैं. अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की शादी से पहले दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में की हैं. और ये बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. बावजूद इसके इनकी शादी के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं की दोनों के बीच में सब ठीक नहीं चल रहा. और कभी इनके झगड़े की वजह अभिषेक की माँ यानि जया बच्चन को बताया जाता है, तो कभी उनकी बहन स्वेता बच्चन को. 

ऐश्वर्या ने उतारी अपनी वेडिंग रिंग 

हालाँकि कभी भी कपल की तरफ से कभी भी कोई ऐसी ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आई, जिससे ये कन्फर्म हो की उनके रिश्ते ख़त्म हो रहे हैं. अभी हाल ही में जब एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से उनके और ऐश्वर्या के रिलेशन के बारे में बात की गई, तो उन्होंने तुरंत अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करते हुआ बताया की वो अभी मैरिड हैं. जिसके बाद उनके रिश्तों में बढ़ रही अफवाहों में थोड़ा सा फुल स्टॉप लगा ही था की फिर से एक इशू क्रिएट हो गया. जिसके बाद सबकी जुबान पर सिर्फ ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की ही बातें हैं. 

bollywood news in hindi

वैसे तो Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan अपने रिश्ते को लेकर काफी लंबे समय से सुर्ख़ियों में हैं. और कभी आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा की ऐश्वर्या राय अक्सर बेटी आराध्या के साथ ही स्पॉट की जाती हैं. बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं कि जब किसी इवेंट में भी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में नजर आए हों. और अभी हाल ही में ऐश्वर्या राय को फिर से उनकी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया गया. और हर बार की तरह ही एक्ट्रेस अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करते हुए चल रही थीं. लेकिन इस बीच फैंस ने कुछ और भी नोटिस किया। और वो ये की इस बार उनके हाथों में वेडिंग रिंग नजर नहीं आईं, जिसने फिर से एक बार उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया। 

ऐश्वर्या दुबई के SIIMA अवार्ड में हुई थीं शामिल 

आपको बता दें की जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे है. ये दुबई का है. जहां ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवार्ड में शामिल होने गई हैं. वहीँ वीडियो में ऐश्वर्या का वहां के ऑर्गनाइजर वेलकम करते नजर आ रहे हैं. और वहीँ एक फैन ऐश्वर्या के लिए फूलों का बुकेट भी दिया। और इस वीडियो में ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी लग रही हैं लेकिन लोगों का पूरा ध्यान सिर्फ इसपर है की ऐश्वर्या ने वेडिंग रिंग क्यों नहीं पहनी है.  हालांकि, लास्ट टाइम ऐश्वर्या राय अंबानी फैमिली के फंक्शन में वेडिंग रिंग पहने दिखी थीं. पर अब उनके हाथ में अंगूठी नहीं है. और हो सकता है कि नॉर्मल चेंज के लिए उन्होंने उतारी हो या फिर किसी इवेंट से पहले निकालकर रख दी हो. 

आराध्या के लिए ऐश्वर्या को किया जा रहा ट्रोल 

लेकिन लोग सेलेब्स की चीज़ों को बारीकी से नोटिस करते हैं की थोड़ा सा बदलाव देखकर ही एक बड़ा इशू क्रिएट कर देते हैं. दरअसल इससे पहले अभिषेक बच्चन के हाथ में भी रिंग नहीं दिखने पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर काफी सवाल किए थे.  लेकिन ऐश्वर्या के इस वायरल वीडियो के बाद से लोग अपने अलग अलग रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं. जिसमे उनका कहना है की कपल तलाक की खबरों पर न तो हाँ करता है और न ही मना करते हैं. कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, जहां एक तरफ लोग तलाक की खबरों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं . वहीं दूसरी तरफ आराध्या बच्चन को हर इवेंट में साथ ले जाने को लेकर ऐश्वर्या राय खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि उनकी बेटी कभी स्कूल नहीं जाती क्या। जब देखो मम्मी के साथ निकल पड़ती हैं.

अनंत-राधिका की शादी के बाद अफवाहों को मिली हवा

आपको बता दें की कपल की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों की तरफ से इन खबरों को ना तो कंफर्म किया गया है और ना ही इनका खंडन किया गया. जबकि इनके तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. लेकिन तलाक की ख़बरों ने तब ज्यादा जोर पकड़ लिया। जब अनंत-राधिका की शादी में अभिषेक अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे. और ऐश्वर्या बाद में अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं. उनकी अलग-अलग एंट्री से फैंस चौंक गए थे. उसके बाद ही अभिषेक ने एक तलाक से जुड़ा पोस्ट लाइक कर दिया था जिसकी वजह से ये खबरें और पक्की हो गई थीं. जिसके बाद से ही ये कपल अपनी तलाक की ख़बरों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, लेकिन अब सच क्या है, ये तो वही जानते हैं. 

अभिषेक बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

हालाँकि तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें की वो शाहरुख खान की King में नजर आने वाले हैं. जिसमे वो विलेन का  charactor प्ले करेंगे। वहीँ उनके पिता अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे की मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. और उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात को कंफर्म किया था. और वहीं ऐश्वर्या राय भी लगातार इवेंट्स और अवॉर्ड्स शोज में हिस्सा लेती रहती हैं. लेकिन जब से उनके तलाक से रूमर्स फैले हैं तबसे फैंस उनकी हर छोटी छोटी चीज़ों को नोटिस कर रहे हैं. वैसे आप भी तो कई दिनों से उनके तलाक से रूमर्स को सुन ही रहे होंगे न. तो आप भी मुझे कमेंट करके बताइये की सच में ऐसा है या फिर ये सेलेब्स सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं.

Share this story