Alia Bhatt News Today Hindi : नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को क्यों किया इग्नोर
Alia Bhatt and Her Mother in Law Viral Video Controversy
Alia Bhatt News Today Hindi : आलिया भट्ट, जो बॉलीवुड की सबसे चहेती और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन अफ़सोस की दुनिया की चहेती एक्ट्रेस अपने घर वालों की लाडली नहीं हैं. और ऐसा हम क्यों कह रहे हैं उसकी भी कुछ खास वजह है. वैसे देखा जाये तो बॉलीवुड में सास-बहु का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहता है, और आज के इस वीडियो में भी वो देखने को भी मिला। लेकिन इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि इस रिलेशन में, जहाँ आलिया ने नीतू को मां कहकर एक कदम और बढ़ाया, वहीँ नीतू कपूर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। जिसकी वजह से अब फ़िल्मी दुनिया में नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. और सास बहू का ये रिश्ता फिर से लाइमलाइट में आ गया है. तो चलिए अब ज्यादा न करते हुए सीधे मैटर पर आते हैं.
100 बर्थ एनिवर्सरी का धूमधाम से हुआ events
तो मामला दरअसल ये है की पिछले हफ्ते ही 14 दिसंबर को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी का धूमधाम से events हुआ, जहां कपूर फॅमिली के सभी members ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और इस खास मौके पर कपूर फैमिली की पीएम मोदी के साथ के अलावा भी कुछ ऐसे इनसाइड वीडियोज़ सामने आए हैं जिनपर काफी Discussion हो रहा है। दरअसल, राज कपूर की 100वीं जयंती के सेलिब्रेशन के दौरान का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया के अलावा नीतू कपूर भी नज़र आ रही हैं।
बता दें की राज कपूर फिल्म फेस्टिव के दौरान कपूर फैमिली ने इस इवेंट को शानदार बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की। जिसके कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. और इन्ही वीडियोस में से अभी हाल ही में एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर और उनकी वाइफ आलिया भट् नजर आ रही हैं। अपने दादा की इस फिल्मी विरासत को सेलिब्रेट करते हुए रणबीर अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' वाले लुक में दिखे। और रणबीर इस वीडियो में पहले आलिया से कुछ कहते दिख रहे हैं। फिर आलिया अपनी सास नीतू कपूर के पास जाती हैं, लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे हर कोई हैरान है.
आलिया और नीतू का वीडियो हो रहा वायरल
वैसे तो इस इवेंट से वायरल हुए इस वीडियो में रेड कार्पेट पर पूरा कपूर परिवार चलता दिख रहा है। और उसी बीच रणबीर के कुछ कहने पर आलिया तुरंत मुड़ती हैं और मां-मां कहते हुए वो अपनी सासु मां नीतू कपूर के करीब तक जाती हैं और उनका हाथ थामने के लिए वो हाथ आगे भी बढ़ती हैं। हालांकि, अगला विजुअल थोड़ा सा हैरान करने वाला है। क्यूंकि, वीडियो देखकर काफी लोगों को ऐसा लग रहा है कि नीतू कपूर ने आलिया को साफ इग्नोर कर दिया हो। हालांकि, सिचुएशन क्या थी, किस बत पर इतनी अफरातफरी मची थी, इसकी इनफार्मेशन अभी कन्फर्म नहीं है। लेकिन वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है।
वहीँ इस वीडियो के वायरल होने के बाद नीतू कपूर का एक पुराण वीडियो भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, जब नीतू कपूर ने रणबीर की शादी के बाद आलिया के बारे में कुछ बातें कही थीं। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस' से हुई बातचीत में नीतू कपूर ने बहू आलिया और बेटे रणबीर कपूर के साथ अपने बॉन्ड पर बातें की थीं। जिसमे उन्होंने कहा था, 'लोग मुझसे पूछते थे कि मेरा आलिया के साथ कैसा रिश्ता होगा। वो खूबसूरत है, सिंपल और अच्छी इंसान है, जिसके अंदर कोई मैल नहीं है। इसलिए मुझे लगता है एक सास और बहू के बीच का रिश्ता पति की गलती है, क्योंकि तुम अपनी मां से इतना ज्यादा प्यार करते हो और फिर जब तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो ना फिर मां को प्रॉब्लम होती है।
आलिया से क्यों जलती हैं उनकी सास
तो अब लोगों का कहना है की नीतू कपूर शायद अपने बेटे और बहू की बॉन्डिंग नहीं देख पा रही हैं. इसलिए वो उन्हें इग्नोर कर रही है. वहीं कई लोगों का ये भी कहना है की बॉलीवुड में भी सास बहु का रिश्ता ऐसा ही होता है. और सच बताऊं तो इस इंसिडेंट के बाद से नीतू कपूर के बिहेवियर से कई लोग तो शॉक्ड हैं. की हमेशा से सास बहू की ये जोड़ी अपने प्यार के चलते सुर्ख़ियों में रहती है लेकिन इस बार उनके इस रिलेशन ने कई सारे question मार्क लगा दिए हैं.
राज कपूर की ये फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
वैसे अगर मैं राज कपूर के इस इवेंट की बात करूँ तो राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में शोमैन राज कपूर की 10 best movies दिखाई गईं. जिसमे ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती हैं’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी हिट फिल्में शामिल थीं. और इस इवेंट में कपूर खानदान के साथ महेश भट्ट, रेखा, कार्तिक आर्यन, शर्वरी, संजय लीला भंसाली, पद्मिनी कोल्हापुरे, विक्की कौशल, बोनी कपूर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे.
क्या है आपकी राय?
अब जैसे कि हम सब जानते हैं, बॉलीवुड के रेलशन कभी भी नार्मल नहीं होते। ये प्यार, नफरत, इज्जत, और कभी कभी साइलेंस के बीच चलते रहते हैं। वहीँ आलिया और नीतू के इस छोटे से मोमेंट ने इस रिलेशन को काफी ज्यादा कंफ्यूसिंग बना दिया है. वैसे आपका इस रिलेशन के बारे में क्या कहना है और आपके अकॉर्डिंग नीता कपूर को ऐसा करना चाहिए या नहीं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।