OMG Rahul Gandhi की Fans है ये Actress
साल 2000 में अमीषा पटेल की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी
Bollywood actress अमीषा पटेल और Hiritik roshan की फिल्म कहो न प्यार है theatres में release हो चुकी है इस film से उन्हें बेशुमार प्यार बटोरा जिसके लोग दीवाने हो बैठे इसी बीच अमीषा पटेल ने एक interview में अपनी film को लेकर कुछ बाते शेयर करि है और उन्होंने राहुल गाँधी से related भी कुछ बाते बोली है जिसको सुन के आप भी हैरान रह जायेंगे अमीषा पटेल की ग़दर और ग़दर 2 फिल्म लोगो के दिलो में बसी है जिसमे audience ने अमीषा की एक्टिंग को बहुत प्यार दिया और लोग शॉक थे की अमीषा ग़दर 2 में भी वैसी ही जैसी वो first part में थी आज भी वो उतनी ही खूबसूरत दिखाई देती है
साल 2000 में अमीषा पटेल की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब साल 2025 में ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में अपने करियर से लेकर देश की राजनीति तक पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा राजनेता कौन है। उन्होंने राहुल गांधी को क्यूट बताया और कहा कि वो राजनीति की दुनिया के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' हैं।
अमीषा पटेल से पूछा गया कि india में उनका Favorite politicians कौन है?
अमीषा पटेल ने बातचीत के दौरान राहुल गांधी को सबसे ज्यादा क्यूट बताया। अमीषा पटेल से पूछा गया कि india में उनका Favorite politicians कौन है? ये पूछे जाने पर अमीषा पटेल ने कहा, "हमारे पास बहुत सारे youth और गतिशील राजनेता हैं, बस उन्हें अपनी काबीलियत दिखाने के लिए मौके की जरूरत है। उन्होंने कहा कि politics में अब अलग-अलग फील्ड के लोग आ रहे हैं, ये बहुत अच्छा है।"अमीषा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आजकल politicians हिरोइनों के साथ भी शादी कर रहे हैं। परीणिती ने एक इंटरव्यू में बोला था कि वो कभी politician से शादी नहीं करेंगी, इसके बाद उनकी शादी की pictures आईं। इसपर अमीषा ने कहा, मैं तो ये भी नहीं कह सकती क्योंकि मैं तो पॉलिटिक्ल family से belong करती हूँ
मुझे कौन सा politician क्यूट लगता है
अमीषा ने आगे कहा कि हमराज के बाद जब उन्होंने सिमी गरेवाल का शो किया था तब उन्होंने पूछा था कि मुझे कौन सा politician क्यूट लगता है और मैं किससे शादी करना चाहूंगी? तब मैनें राहुल गांधी का नाम लिया था। मैं आज भी अपनी उसी बात पर रहूंगी। राहुल गांधी बहुत क्यूट हैं, पढ़े-लिखे हैं, गुड लुकिंग हैं और dynamic हैं। होस्ट ने जब कहा कि तो आप कह रही हैं कि राहुल गांधी मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं। इसपर अमीषा कहती हैं कि politics की दुनिया के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं वो।वैसे आप को क्या लगता है इनकी बातों से ,क्या ये कहा जा सकता है की अमीषा राहुल गाँधी पर दिल हार बैठी है और अगर ये बात राहुल गाँधी को पता लगती है तो उनका क्या reaction होगा , क्या ये भी परिनीति और राघव की तरह एक और जोड़ी बन पायेगी और अगर बन जाती है तो आप का क्या reaction होगा
राहुल गाँधी को वो पसंद करती है
वैसे राहुल गन्दी के कई एक्ट्रेस fan है जैसे एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने भी बोला था की राहुल गाँधी को वो पसंद करती है स्वारा भास्कर के भी पसंदीदा है राहुल गाँधी ,और अब तो अमीषा पटेल ने भी बता दिया है की वो राहुल गाँधी को पसंद करती है लेकिन राहुल गाँधी है जिनको कोई पसंद ही नहीं आता पाता नहीं वो कब शादी और करेंगे भी की नहीं ये वो ही जाने पहले उनको politics से ही छुट्टी मिले]