Aishwarya Abhishek Divorce News : अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की बढ़ती अफवाहों पर दिया रिएक्शन 

Aishwarya Rai Abhishek Bachachan Divorce News 
 
aishwarya rai abhishek bachachan divorce news
Aishwarya Rai News in Hindi
 

Aishwarya Abhishek Divorce News : बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक बच्चन परिवार, हमेशा  लाइमलाइट में रहता है। और ये परिवार अपनी फिल्मों, personal life, और खासकर अपने relations के लिए सुर्खियों में बना रहता है। वही पिछले कुछ महीनों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों ने फिर से इस परिवार को मीडिया के सेंटर में ला खड़ा किया। हालांकि, इस टॉपिक पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिले लेकिन उनके परिवार से अभी तक किसी का भी रिएक्शन सामने नहीं आया, और शायद इसीलिए ये अटकलें और बढ़ती जा रही थीं. लेकिन अब हाल ही में इस विषय पर अमिताभ बच्चन का एक बयान सामने आया, जिसे सुनकर न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई। तो, चलिए जानते हैं की अमिताभ बच्चन ने आखिर अपने बयान में ऐसा क्या कहा

बिग बी ने फैमिली पर दिया रिएक्शन 

तो भाई, बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों चारों तरफ सिर्फ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की चर्चा हो रही हैं. वैसे ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें आज से नहीं बल्कि अनंत अंबानी की शादी से शुरू हुई थीं, जिसमें ऐश्वर्या राय अपने ससुरालवालों  के साथ नहीं बल्कि दूर-दूर नजर आई थीं. वहीँ अभिषेक बच्चन ने फिर ‘डिवोर्स पोस्ट’ को लाइक करके अफवाहों को बढ़ावा दे दिया . अब जब बच्चन परिवार, आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखा, तो लोग ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर यकीन करने लगे. लेकिन मामला सिर से ऊपर जाए, उससे पहले ही अमिताभ बच्चन ने अफवाहों पर रिएक्शन देना जरूरी समझा. 

bachchan family news in hindi

वैसे ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर बच्चन परिवार की चुप्पी लोगों को खटक भी रही थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने आखिरकार गुरुवार 21 नवंबर की दोपहर अपने ब्लॉग पर लंबा चौड़ा नोट लिखा और बताया की आखिर क्यों वो अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करते. साथ ही उन्होंने बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों के पीछे की हकीकत भी बताई. जिसपर रिएक्ट करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘की अलग होने और जिंदगी में इस पर भरोसे के लिए पक्का विश्वास, बहुत साहस और ईमानदारी चाहिए.’

लोगों पर जताई नाराजगी 

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, की ‘मैं परिवार पर बहुत कम बात करता हूं क्योंकि ये मेरा डोमेन है और मैं अपनी प्राइवेसी को बनाकर रखता हूं. अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं. और ये झूठी अफवाहें हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है.’ इसके आगे मेगास्टार ने आगे जोर देकर कहा कि क्या लिखा जा रहा है या कैसे रिपोर्ट किया जा रहा है, उसके लिए पहले confirmation होनी चाहिए. क्यूंकि लोग पुष्टि की मांग करते हैं, ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके. वैसे मुझे उनके पसंद के पेशे में होने के फैसले पर सवाल नहीं करना चाहिए और मुझे समाज में उनके योगदान को सराहना चाहिए, लेकिन झूठ या selected questions उन्हें legal protection प्रोवाइड कर सकता है, लेकिन संदेह का बीज ‘सवाल’ करके बो दिया गया है.

bachchan family news in hindi

वहीँ अमिताभ बच्चन ने क्रिप्टिक पोस्ट में खबरों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और आगे लिखा, ‘आपको जो पसंद है, वो आप लिखते हैं, लेकिन जब इसमें आप क्वेश्चन मार्कका इस्तेमाल करते हैं, तो आप सिर्फ ये नहीं बताते कि रिपोर्ट सवाल के घेरे में है, बल्कि ये भी चाहते हैं कि लोग इस पर यकीन करें, तो इस तरह आपको उसका लगातार फायदा पहुंचता रहे.वैसे देखा जाये तो अमिताभ का यह रिएक्शन न केवल उनके फॅमिली के Support में था, बल्कि उन्होंने इस बात को भी clear किया कि मीडिया और अफवाहों से पार पाना बहुत जरूरी है । उनके इस रिएक्शन ने ये साबित किया कि बच्चन परिवार के सदस्य इस तरह के personal issues को सुलझाने के लिए एक दूसरे के साथ खड़े हैं.

हमेशा परिवार को किया सपोर्ट किया 

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन का बयान इस बात की ओर भी इशारा करता है कि परिवार उनके लिए कितनी अहमियत रखता है। वो हमेशा अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या के साथ खड़े रहते हैं। उनका ये मैसेज था कि बाहरी दुनिया में फैली अफवाहों को किसी भी परिवार के बीच के रिश्तों पर असर नहीं डालना चाहिए। बॉलीवुड इंडस्ट्री में परिवारों के बीच के रिश्ते अक्सर मीडिया के लिए subject of attraction बन जाते हैं, लेकिन बच्चन परिवार ने हमेशा इस तरह के टॉपिक को अपनी चार दीवारी में ही रखना पसंद किया है।

bachchan family news in hindi

वहीँ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता हमेशा से बहुत खास रहा है। दोनों ने 2007 में शादी की थी, और उनके रिश्ते को लेकर फैन्स और मीडिया हमेशा exicted रहते हैं। हालांकि, शादी के बाद से कभी-कभी उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें भी आई हैं, जिनका खंडन हमेशा से इस परिवार ने किया है। ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं, लेकिन, अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही अपने private life को बहुत confidential रखने की कोशिश करते हैं। वे कभी भी अपने personal relationships पर कोई बयान नहीं देते। यही वजह है कि जब भी ऐसी अफवाहें उठती हैं, तो मीडिया और फैंस में हलचल मच जाती है। फिर भी, उनकी परिवार हमेशा इस तरह की अफवाहों पर चुप रहते हैं, और इसका असर उनके रिश्ते पर नहीं पड़ने देते।
 

Share this story