Amitabh Bachchan News in Hindi : अमिताभ बच्चन को क्यों पसंद नहीं आया अल्लू अर्जुन के साथ उनका compare 

Amitabh Bachchan Reaction to Compare With Allu Arjun 
 
Amitabh Bachchan Reaction to Compare With Allu Arjun
Supriya singh 

Amitabh Bachchan News in Hindi :  अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की वजह से हर तरफ छा गए हैं. फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसी के चलते पुष्पा 2 ने अब सेलेब्स का भी ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. जिसमे कई बॉलीवुड स्टार्स ने पुष्पा 2 की तारीफ की है, लेकिन लगता है अमिताभ बच्चन का अल्लू अर्जुन से कम्पेयर करना बिग बी को खास पसंद नहीं आया है. जिसकी वजह है की हाल ही में केबीसी में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल की तुलना अल्लू अर्जुन के स्वैग से कर दी, लेकिन बिग बी ने इस पर अजीबोगरीब रिएक्शन दिया है. और वो क्या है, चलिए जानते हैं. 

अल्लू अर्जुन पर क्या बोले अमिताभ 

तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है, जिसके बाद हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है.  बता दें की मेगास्टार ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की मेजबानी करते हुए एक्सेप्ट किया कि वो अल्लू अर्जुन के बड़े फैन हैं, लेकिन वो उनके साथ कम्पेयर नहीं चाहते. कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में  ‘पुष्प 2’ स्टार का जिक्र एक कंटेस्टेंट ने किया, जिसके बाद ये ये सारी चर्चा शुरू हुई. बता दें की रजनी बरनीवाल ने अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन की तारीफ की. और अमिताभ बच्चन के साथ अल्लू अरकून की तुलना की. वहीं, बिग बी ने भी कंटेस्टेंट का अल्लू अर्जुन की तरफ प्यार देखते हुए उन्हें काफी चिढ़ाया.

अल्लू को बताया प्रभाशाली एक्टर 

दरअसल, कंटेस्टेंट से अमिताभ ने अल्लू अर्जुन के प्रति उसकी पसंद के बारे में पूछा, जिस पर उसने जवाब दिया, ‘सर, मैं अल्लू अर्जुन और आपकी दोनों की फैन हूं. वहीँ जब होस्ट ने हंसते हुए कहा कि अब उसका नाम लेने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, तो उसने जोर देकर कहा कि वह दोनों को पसंद करती है. वहीँ इस पर बिग बी ने कहा, ‘अल्लू अर्जुन एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं, और उन्हें जो पहचान मिली है, वह पूरी तरह से योग्य है. मैं भी उनका बड़ा फैन हूं. हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज हुई है और अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आपको जरूर देखनी चाहिए. लेकिन मेरी तुलना उनसे मत कीजिए.

amitabh bachchan kbc 16 stories

हालांकि, कंटेस्टेंट रजनी ने जोर देकर कहा कि दोनों एक्टर्स में Similarities हैं. वह कहती हैं, ‘आप दोनों की एंट्री Incredible है, और आपका Style काफी हद तक same है. और जब आप कॉमेडी सीन करते हैं, तो आप दोनों अपने कॉलर को काटते हैं और अपनी आंखें झपकाते हैं. वहीँ अमिताभ ने उनसे पूछा कि ऐसी कोई फिल्म बताएं, जिसमें उन्होंने ऐसा किया हो तो रजनी उनकी 1977 की क्लासिक अमर अकबर एंथनी का नाम लेती हैं और कहती हैं, ‘आप दोनों के बीच एक और Equality है. आप दोनों की आवाज में एक खास तरह की Prosperity है. आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया है. अब मुझे बस अल्लू अर्जुन से मिलना है.

अल्लू अर्जुन के हैं बड़े फैन 

वहीँ बिग-बॉस ने भी अल्लू अर्जुन की काफी तारीफ की और बताया की वो भी अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब ‘कल्कि 2898 एडी’ स्टार ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है. क्यूंकि 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘क्या ये एक प्यारी फिल्म नहीं है.  उनकी एक्टिंग शानदार थी. अपने जीवन में पहली बार मैंने देखा कि एक चप्पल उतरकर वायरल हो गई. ये डांस करते समय उतर गई थी.’

अल्लू भी अमिताभ के हैं फैन 

लेकिन ऐसा नहीं है की सिर्फ अमिताभ बच्चन ही अल्लू अर्जुन के फैन हैं. बल्कि अल्लू अर्जुन पहले ही अमिताभ बच्चन की तारीफ में काफी कुछ कह चुके हैं. एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वो अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और बिग बी से वह काफी इंस्पायर होते हैं. अल्लू अर्जुन की इन बातों पर अमिताभ ने रिएक्ट भी किया था. वैसे आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन इस समय जितना फेम में आ रहे हैं, उतनी ही उनको प्रॉब्लम्स का भी सामना कारण पड़ रहा है. क्यूंकि 13 दिसंबर, 2024 को एक मामले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कागजी कार्यवाही में देरी की वजह से उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी. वही इस वीक की शुरुआत में, अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस ने भी पूछताछ की. 

amitabh bachchan news in hindi : अमिताभ बच्चन को क्यों पसंद नहीं आया अल्लू अर्जुन के साथ उनका compare 
 

वही अगर हम अमिताभ बच्चन के इस स्टेटमेंट की बात करें तो एक तरफ लोग इस स्टेटमेंट को फनी वे में ले रहे हैं. वही कुछ लोगों का कहना है की अल्लू अर्जुन की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी अब उनसे जलने लगे हैं. वही अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन लास्ट टाइम तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए थे। फिल्म में रजनीकांत, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, फहद फासिल, असल कोलार और राणा दग्गुबाती मेन रोल में हैं। और ये फिल्म 10 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

क्या है आपकी राय?

वैसे आपका इस मामले में क्या सोचना है, और आपको क्या लगता है की अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन के साथ कम्पेयर के लिए क्यों मना किया होगा। कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story