Anant Ambani Radhika Merchant Wedding | देवरानी vs जेठानी वाला‌ क्लेश शुरू?

Mukesh Ambani Son Wedding

anant ambani wedding

Mukesh Ambani

Radhika Merchant

Ambani Wedding


 

एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मरचेंट के साथ हाल ही में हुई प्री वेडिंग सेरेमनी का गवाह पूरा देश और पूरी दुनिया बनी... एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों तक चलने वाले इस प्री वेडिंग फंक्शन में कुल 1260 करोड रुपए का खर्च हुए...

क्या Radhika के आने से घट गया है Shloka Ambani का कद? Ambani Family Controversy

इतने महंगे फंक्शन में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज ने शिरकत की... दुनिया की सबसे मशहूर पॉप सिंगर रिहाना हों या फेसबुक इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग, दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज, अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की चकाचौंध के आगे फीके पड़ गए... इस पूरे प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान अगर सबसे ज्यादा किसी की चर्चा की गई तो वो थीं दुल्हन राधिका मरचेंट...

anant ambani wedding

जी हां, मीडिया हो चाहे आम लोग, सभी का फोकस राधिका मरचेंट पर ही था... राधिका की सासू मां यानी नीता अंबानी ने भी करीब 500 करोड़ का नेकलेस पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी... लेकिन इन सब के बीच अंबानी परिवार की बड़ी बहू यानी श्लोका अंबानी लाइमलाइट से काफी दूर रहीं... कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि वो खुद से लाइमलाइट से दूर नहीं रहीं, बल्कि उन्हें दूर किया गया... कहा जा रहा है कि छोटी बहू राधिका मरचेंट के आने से श्लोका अंबानी का कद अंबानी परिवार में पहले जैसा नहीं रहा, यही वजह है कि अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान श्लोका अंबानी की बात ज्यादा नहीं हुई और ना ही उन्हें आगे किया गया... ये जो सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं, यह कितनी सच है, इसे हम अपनी इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करेंगे...

श्लोका अम्बानी क्या करती हैं?

सबसे पहले चलिए बात करते हैं राधिका मरचेंट की... राधिका मरचेंट कोई ऐसे वैसे परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं... राधिका मरचेंट जाने-माने बिजनेसमैन वीरेन मरचेंट की बेटी हैं... वीरेन मर्चेंट की गिनती भी देश के अमीरों में की जाती है... Viren Merchant हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं... रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है... राधिका मर्चेंट भी अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाती हैं... राधिका मर्चेंट अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं... वे रियल में फैशनिस्टा हैं... वो भी अपनी सास नीता अंबानी की तरह करोड़ों के शौक रखतीं हैं... ये तो रही राधिका की बात, अब कर लेते हैं उनकी जेठानी यानी श्लोका अंबानी की बात... श्लोका अंबानी देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं... रसेल मेहता की कुल संपत्ति की बात करें तो वो 1,844 करोड़ रुपये है... यानी कि राधिका मरचेंट के पिता से करीब 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा... 

anant ambani wedding

श्लोका की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ 9 मार्च, 2019 को हुई थी... यह दुनिया की सबसे  भव्य शादियों में से एक थी... इसमें देश-विदेश से हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां जुटी थीं...   श्लोका मेहता और आकाश अंबानी एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते थे... बाद में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से डिग्री ली... साल 2014 से श्लोका अंबानी रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं... वो ConnectFor नाम की सामाजिक संस्था की को-फाउंडर भी हैं... श्लोका अरबों रुपए की मालकिन हैं, लेकिन वे दिखावे और चमक-दमक की लाइफस्टाइल पसंद नहीं करती हैं... उन्हें बिजनेस से जुड़े कामों के अलावा समाज-सेवा काफी पसंद है...  श्लोका ConnectFor एनजीओ के जरिए जरूरतमंदों की शिक्षा, भोजन, उनके रहने की सुविधाएं मुहैया करवाती हैं... इस organisation के कामों में उनके पति आकाश भी मदद करते हैं...

anant ambani wedding

श्लोका बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सजना-संवरना पसंद नहीं है... वे सिंपल तरीके से जीने में और काम करने में यकीन करती हैं, भले ही वह बिजनेस से जुड़ा काम हो या सोशल वर्क का... श्लोका को ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है... खास मौकों पर वे मेकअप करती हैं और डिजाइनर्स ड्रेसेस के साथ जूलरी भी पहनती हैं, लेकिन आम तौर पर वे बेहद सादगी से रहती हैं... श्लोका सादगी में भी सौंदर्य की मिसाल हैं... तो कुल मिलाकर मामला यह है कि श्लोका अंबानी खुद लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं... यही वजह है कि उन्होंने खुद को आगे नहीं किया, इसलिए ही सबका फोकस राधिका पर ही गया... जो घर की बड़ी बहू होने के नाते उनका कर्तव्य भी था... और अपनी देवरानी के लिए उनका प्यार भी... 

Share this story