Anant Radhika Wedding : Anant-Radhika की संगीत सेरेमनी में चमके बॉलीवुड के ये सितारे
Anant Radhika Sangeet
Deepika Padukone
Anant Radhika Wedding
तो भाई फाइनली वो डेट आ गई, जिसकी चकाचौंध हम लगातार पिछले कई महीनों से देखते आ रहे हैं. जी हाँ, आप सही समझ रहे हैं. अब अनंत अम्बानी के घर की शादी की ख़बरें तो आप बहुत महीनों से सुनते चले आ रहे हैं.. क्यूंकि अनंत और राधिका का पहला प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू हो गया था.. लेकिन अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.. जिसमे 5 जुलाई की रात को मुंबई के जियो सेंटर में उनकी संगीत सेरेमनी हुई.
अनंत-राधिका की संगीत पर सजी सितारों की महफिल
जिसमे एक बार फिर से अंबानी फैमिली के प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने को मिला. जिसमे कुछ सुपरस्टार्स ने अपने लुक से तो कुछ ने अपनी परफॉर्मेंस सबको अपना दिवाना बनाया। तो आज हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे बात करेंगे जो अनंत राधिका के फंक्शन में छाये हुए हैं. अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी के चर्चे देश से लेकर विदेश तक चल रहे हैं. क्यूंकि अब जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. और शादी से पहले होने वाले सभी फंक्शन शुरू हो चुके हैं.
अभी 5 जुलाई को ही अंबानी फॅमिली ने इस कपल का संगीत होस्ट किया था, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. वहीँ सोशल मीडिया पर इस संगीत सेरेमनी के कई सारी वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. जहाँ वायरल वीडियो में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत क्रिकेट के भी कई स्टार्स को देखा जा सकता है.... वहीँ रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से फंक्शन में मौजूद सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
रणवीर और दीपिका पादुकोण
रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण के लुक ने भी सब का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें की दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं. और फंक्शन में उन्होंने ब्लू कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी कैरी कर रखी थी, जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं. वहीँ एक वीडियो में सलमान खान पर सारा फोकस देखा जा सकता है. जिसमे सुपरस्टार अनंत से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमे अनंत भी खड़े होकर भाईजान का वेलकम कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर ने भी एक साथ इस फंक्शन में शिरकत की. दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स कैरी किए थे.
साथ ही एक क्लिप में, जान्हवी कपूर को सिद्धार्थ मल्होत्रा को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जब वह सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी से मिलतीनज़र आ रही हैं और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स फंक्शन में नज़र आये, जिन्होंने बहुत ही यूनिक से ऑउटफिट कैरी कर रखे थे.