Arman Malik Big Boss Payment issue | डबल पत्नी वाले Armaan को डबल झटका
अरमान मलिक ने ENT LIVE को दिए इंटरव्यू में एक सनसनीखेज़ खुलासा किया
दरअसल, अरमान मलिक ने ENT LIVE को दिए इंटरव्यू में एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है. अरमान ने दावा किया है कि जिन मेकर्स ने उन्हें हायर किया था, उनकी तरफ से उन्हें अभी तक पेमेंट नहीं मिली है. उन्होंने कहा है कि मैं इस बात का प्रूफ भी दे सकता हूं. उनके पास सारी रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जो वाउचर्स उन्हें दिए गए थे वो सब महज़ एक दिखावा था और उन्हें कुछ भी कैश के तौर पर नहीं मिला है.
जो मेकर्स आपको हायर करके ले जाते हैं सारा पैसा खा जाते हैं
अरमान मलिक ने बिग बॉस के घर में खुद के साथ हुए धोखे को उजागर किया है. अरमान ने बताया है की हकीकत सिर्फ इतनी सी है कि जो मेकर्स आपको हायर करके ले जाते हैं, वही आपका सारा पैसा खा जाते हैं. अरमान मलिक ने बिग बॉस की टीम को भी अपने निशाने पर लेते हुए खूब तंज़ मारे. उन्होंने कहा कि बिग बॉस की टीम को तो ग्रैंड सैल्यूट है क्योंकि वो इतने ज्यादा प्रोफेशनल होते है कि वो मेकर्स से ही बात करते हैं, कंटेस्टेंट्स से बात नहीं करते. बस इसी बात का बीच के लोग फायदा उठाते हैं और कंटेस्टेंट्स के सारे वाउचर्स और सारा पैसा हज़म कर जाते हैं. वैसे बड़े हैरत की बात है कि जो कंटेस्टेंट्स शो में टीआरपी लाते हैं, उनके साथ ही बिग बॉस का इतना बुरा रवैया होता है.
बिग बॉस की पेमेंट देने वाली नियत पर सवाल खड़े हुए
आपको बता दे कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब बिग बॉस की पेमेंट देने वाली नियत पर सवाल खड़े हुए हैं. इससे पहले इसी शो की दूसरी कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के मैनेजर भी बिग बॉस पर ये आरोप लगा चुके हैं कि बिग बॉस की तरफ से शिवानी को पेमेंट नहीं की गई है... दरअसल हुआ ये था कि शिवानी कुमारी ने एक लग्ज़री और कीमती कार खरीद कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की थी, इसके बाद लोग उन्हें ट्रॉल करने लगे और बताने लगें कि बिग बॉस से मिली रकम से शिवानी अपने शौक पूरे कर रही हैं... इसके बाद ही शिवानी के मैनेजर और उनके अच्छे दोस्त ने साफ किया था कि बिग बॉस ने उन्हें कोई पेमेंट अब तक नहीं किया है.
क्या बिग बॉस जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं
इतना ही नहीं, बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के विनर एलविश यादव ने शहनाज गिल के शो के एक एपिसोड में कहा था कि सलमान खान के शो वालों ने प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाली 25 लाख की रकम अब तक उन्हें नहीं दी है. तो ये सारी बातें बिग बॉस की नियत को बेहतर ढंग से बयां करते हैं. हमें दिखाई कुछ और जाता है लेकिन असल में होता कुछ और है.क्या बिग बॉस जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं, क्या वो फ्रॉड का एक हाईटेक अड्डा है, इसके अलावा कुछ भी नहीं? सवाल बड़ा