Bastar OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'बस्तर'
 

Bastar OTT Release: After theatres, 'Bastar' will rock on OTT
Bastar OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'बस्तर'
Bastar The Naxal Story OTT Release: द केरल स्टोरी से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'Bastar: The Naxal Story' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस फ्लिम में आईपीएस अफसर का रोल निभाया है। इस फिल्म को IMDB द्वारा 6.5 रेटिंग दी गई है जो एवरेज फिल्मो से ऊपर है। 

Bastar The Naxal Story OTT Release: फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए अदा की खूब सरहना की जा रही है। तो वहीं फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ रही है। आइये जानते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर 'Bastar: The Naxal Story' रिलीज़ की जाएगी.. 

Bastar The Naxal Story OTT Release 

पिछले वर्ष रिलीज़ हुई द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की सफलता के बाद डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन प्रोडक्शंस और अदा शर्मा द्वारा इस फिल्म के लिए कोलैब किया गया था।  

Bastar The Naxal Story OTT Release Platform

छत्तीसगढ़ में हुई घटनाओं से इंस्पायर्ड यह फिल्म नक्सली हमले और खतरे को दबाने के लिए एक पुलिस अधिकारी के प्रयासों पर फोकस्ड है। यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार Bastar: The Naxal Story को Zee5 पर रिलीज किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाको पर बेस्ड इस फिल्म को यंग्सटर्स के साथ साथ सभी आयु वर्ग के लोगो द्वारा पसंद किया गया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ठीक ठाक ही रहा। लेकिन रिवेन्यू के मामले में फिल्म मेकर्स के उम्मीदों में ज्यादा खरी नहीं उतरी। 

Bastar The Naxal Story OTT Release Date

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) फिल्म नक्सलवाद को दर्शाती है। इस फिल्म में अदा शर्मा, आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन (IPS officer Neerja Madhavan) के कैरक्टर में दिखाई दी हैं। अदा ने आईपीएस अधिकारी के किरदार को बखूबी निभाया है, जिसके लिए उनको काफी सराहना भी मिल रही है। अब दर्शक 17 मई से Bastar: The Naxal Story को Zee5 पर देख सकेंगे।  ख़ास बात यह है की यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी। 

मीडिया से बात करते हुए 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, ''बस्तर' का डायरेक्टरशिप चुनौतीपूर्ण रहा। तो वहीं इस फिल्म करते वक्त शानदार एक्सपीरियंस मिला।'' उन्होंने के कहा कि उनका मैन  मोटिव रियल वर्ल्ड की घटनाओं और पात्रों से प्रेरणा लेते हुए नक्सली संघर्ष के यथार्थवादी पक्ष को पेश करना था। 

तो इसी प्रकार फिल्म को लेकर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहा, "बस्तर' एक स्ट्रांग फिल्म है। इसने संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है।'' उन्होंने कहा कि ''फैंस ने फिल्म में मेरे किरदार को जो प्यार और सराहना दी है, उससे मैं बेहद खुश हूं।''

Share this story