विदेशों मे भी लगते हैं Bhojpuri Songs पर ठुमके ,RR Pankaj का जलवा

विदेशों मे भी लगते हैं Bhojpuri Songs पर ठुमके ,RR Pankaj का जलवा

शब्दों के जादूगर गोंडा पहुंचे चाहने वालों की उमड़ी भीड़ भोजपुरी गीत (Bhojpuri Song) समीर माने जाते हैं आर आर पंकज

आरआर पंकज के लिखे गानों को रितेश पांडे व पवन सिंह ने दिया है स्वर


Entertainment NewsDesk -राजेन्द्र तिवारीगोण्डा। हर शब्द की अपनी गरिमा होती है। कौन से शब्द का कहां प्रयोग कितना उचित है ।यह सीखना है तो आप गीतकार आर आर पंकज से मिलिए। सही मायनों में किस शब्द का कहां कितना असर होगा। वह बखूबी प्रयोग ही करते हैं ।जानते भी हैं। यही बात है कि उनके आने गाने देसी ही नहीं ,अपितु विदेशी धरती अमेरिका सहित कई देशों में भी धूम मचा रहे हैं । संगीत प्रेमी महिला पुरुष युवक युवतियां उनके गानों पर विदेशी धरती पर ठुमके लगाते हैं। विभिन्न समारोहों में उनके गाने क्षमा बांध देते हैं। रात भर महफिल उनके गानों से गुलजार रहती है।





रविवार की शिवा जब गीतकार आरआर पंकज गोंडा स्टेशन पर उतरे तो उनसे मिलने वाले गीत प्रेमियों का तांता लगा रहा। स्टेशन से वह चीज है ।पृथ्वीनाथ शिवालय के लिए निकल गए वहां उन्होंने जलाभिषेक किया और दर्शन लाभ लिया। इसके बाद वह मोतीगज इलाके के रामपुर गांव पहुंचे वहां उन्होंने राहुल तिवारी के यहां मुलाकात की इसके बाद वह लोकेशन के लिए निकल गए दरअसल वह है फिल्म के सिलसिले में लोकेशन देखने के लिए आए थे उन्होंने स्वामीनारायण छपिया टिकरी जंगल सहित कई स्थानों पर लोकेशन देखा बताते चलें कि गीतकार आर आर पंकज भोजपुरी सिनेमा में समीर के नाम से जाने जाते हैं उनके शब्दों की जादूगरी के सभी लोग कायल हैं




इसमें कोई शक नहीं कि उनके गाने किसी के दिल को ना सो जाएं यही तो बात है कि यूपी बिहार के गांव की गलियों में योग के वासियों को छोड़ दें तो बच्चे भी उनके गानों को गुनगुनाते चलते हैं यही नहीं विभिन्न शहरों में इन इलाकों के बच्चे लोग आर आर पंकज की गानो को विभिन्न समारोहों में बाकायदा बजाते हैं और उस पर ठुमके लगाते हैं यह तो और बात है कि केस के अलावा विदेशी धरती पर आरआर पंकज के शब्दों की बाजीगरी बाकायदा लोगों को भाती है उनके शब्दों से सजे गाने लोगों के दिल में बसे हुए हैं यहां तक लोग रिंगटोन और कॉलर ट्यून भी उन्हीं के गानों से लगाए हुए हैं.




विदेशी धरती पर उनके गानों की बाकायदा धूम है अमेरिका नेपाल जैसे देशों में विभिन्न समारोहों में उनके गाने शिवा से ही बजने शुरू हो जाते हैं और देर रात तक बच्चे रहते हैं शादी विवाह के समारोहों में तो उनके गाने द्वार पूजा में धूम मचा देते हैं यही नहीं कभी-कभी स्थिति दोनों तरफ से तनावग्रस्त भी हो जाती है किंतु उसमें भी गानों की मिठास सभी कड़वाहट को बुलाकर आपसी भाईचारा पैदा कर देती है। उन्होंने कई लोग गायकों को रातों-रात स्टार बना दिया जो आज फिल्मी दुनिया में जाने-माने चेहरों में गिने जाते हैं शायद ही कोई ऐसा संगीतकार नाम वाला होगा जो उनके सजे शब्दों के गीत को संगीत ना दिया ऐसे अनेक संगीतकार हैं जिन्हें गीतकार पंकज के गानों की चाहती है लोक गायकों को सलाह भी देते हैं कि यदि उन्हें आगे बढ़ना है तो अच्छे गीत कारों से मिलकर गीत लेकर आएं जिससे उनके गाने समाज को अपनी पहचान दे सकें।


हुक राजा जी जैसे कई गीत पीट रहे हैं डंका

गोण्डा। गीतकार आरआर पंकज के गीत हुक राजा जी को अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने गाया था इसके अलावा जाए रे चंदा ले आवा खबरिया को रितेश पांडे ने स्वर दिया था यही नहीं मजनुआ हमार को भी रितेश पांडे ने स्वर दिया था इन गानों के अलावा अनेक गाने हिट हुए हैं जिनमें सुपरस्टार पवन सिंह का पगली दीवानी भी उन गानों में शामिल है जो देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अपनी मौजूदगी का एहसास दिला कर भोजपुरी महफिल में समा बांध देते हैं और विदेशी धरती पर डंका बजा देते हैं आज भी इंसानों की काफी मांग है जिससे गीतकार के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं।


बचपन से था गाने का शौक

गोण्डा। गीतकार आर आर पंकज के निजी जीवन में जाने तो उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था।वह जब छोटे थे। तो अकेले में रेडियो के किनारे बैठ कर प्रोग्राम को सुना करते थे और उस पर बजने वाले गाने को गुनगुन आया करते थे यह कार्य उनका लंबे अरसे तक चला माता-पिता ने जब देखा कि बेटे को गाने में अधिक शौक है तो उन्होंने इसके लिए उनके शौक के अनुसार व्यवस्था भी थी जिससे वह आगे बढ़ते चले गए आज वह भोजपुरी सिनेमा में बड़े स्थान पर पहुंच चुके हैं जिन्हें आज भोजपुरी सिनेमा में समीर के नाम से जाना जाता है।


जल्द ही आ रहे है हिट गीत

गोण्डा। गीतकार आरआर पंकज के जल्द ही यूट्यूब पर लगातार दर्जनों गाने आने वाले हैं जिनमें एक से एक गाने हैं कुछ गानों को लोक गायिका अंतरा सिंह प्रियंका व राहुल तिवारी ने स्वर दिया है। कुछ गानों को रितेश पांडे ने तो कुछ को पवन सिंह ने स्वर दिया है यह गाने जल्द ही यूट्यूब चैनलों(Youtube Channel) पर धमाल मचाएंगे जिसका गीत प्रेमियों को अभी से ही इंतजार है

Share this story