Bigg Boss OTT Season 3 : पायल के घर से निकलने की वजह Eviction या कोई साजिश?
Bigg Boss OTT Season 3 Contestants
Bigg Boss OTT 3 Payal Malik
Bigg Boss OTT Season 3 Elimination
Bigg Boss OTT Season 3 : अनिल कपूर का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 जब से रिलीज़ हुआ है, तब से कंटिन्यू काफी कंट्रोवर्सी का शिकार हो रहा है। वहीँ घर में आए कई कंटेस्टेंट को लेकर मेकर्स ना सिर्फ ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि बिग बॉस को लोगों ने छपरी का टैग भी दे दिया। ऐसे में कल शो का पहले हफ्ते का वीकेंड का वार हुआ जिसमें कम वोट्स मिलने के कारण पायल मलिक घर से बेघर हो गईं थी। अब सोशल मीडिया पर इस इविक्शन को मेकर्स की सोची समझी साजिश का नाम दे दिया है, आखिर ऐसा क्यों हुआ और घर से निकलने के बाद पायल का क्या रिएक्शन रहा, चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
पायल मालिक को घर से nominate करने की वजह?
बिग बॉस ओटीटी 3 में अभी तक के एपिसोड में रविवार का एपिसोड सबसे मजेदार था. इस दौरान घर में खूब धमाल देखा गया. क्यूंकि इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए थे, जिसमें से बीते दिन अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक घर से बेघर हो चुकी हैं. रविवार को बिग बॉस के घर में एविक्शन एपिसोड था, और जब बिग बॉस ने साई केतन राव से पूछा कि वो 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन से दो कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से सुरक्षित करना चाहते हैं? तब साई ने अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को एलिमिनेशन से सुरक्षित कर दिया. और इसके बाद अनिल कपूर ने पायल के एलिमिनेशन की घोषणा की.
वहीँ पायल मलिक अब घर से बाहर आ गई हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने पहला वीडियो शेयर किया और फैंस को थैंक्स बोलते हुए कहा, की आप सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. बिग बॉस हाउस से इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी को थैंक्यू. मुझे पता है कि मैं वोटिंग की वजह से नहीं बल्कि घरवालों की वजह से बाहर आई हूं. वहीँ फैंस ने भी उनके एविक्शन को अनफेयर बताया.
अरमान मालिक के bigg boss में आने के बाद लोगों के reactions?
अब ट्विटर पर लेडी खबर की रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल का बाहर जाना मेकर्स की एक सोची समझी साजिश थी। लेडी खबर का मानना है कि बिग बॉस ओटीटी में दो शादियों को बढ़ावा देने की वजह से लोगों की लगातार नाराजगी सामने आ रही है, जिसके बाद पायल मलिक को मेकर्स ने घर से निकाल दिया ।क्यूंकि शो में अरमान मलिक अपनी दो पत्नियाँ पायल और कृतिका के साथ घर में आए थे, जिसको लेकर लोगों के साथ-साथ कई टीवी स्टार्स ने भी मेकर्स को बहुत लताड़ा।
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान को ठरकी तक का टैग दे दिया वहीँ दो शादियों को बेशर्मी का नाम दिया। जिसके बाद से पायल को घर से निकालना मेकर्स की सोची समझी चाल मानी जा रही है.. अब ऐसे में इन सब ट्रोलिंग के बीच पायल या मेकर्स का क्या जवाब होगा यह देखना भी काफी इंट्रेस्टिंग होगा।