Anushka Sharma ने Instagram पर किया yoga post पति Virat Kohli के साथ
Anushka Sharmaऔर Virat Kohli हमेशा ही Instagram और twitter पर Active रहते हैं अब pregnency में Yoga को post किया है

National News Desk -Anushka Sharma Bollywood Actress ने प्रेगनेंसी के दौरान इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वह शीर्षासन करती हुई दिख रही है जिसमे उनके Husband (Virat kohli)विराट कोहलीऔर अनुष्का शर्मा जी के द्वारा इंस्टाग्राम (Anushka Sharma Instagram profile)में यह भी लिखा गया है कि वह पहले भी योगाYoga During Pregnancy) करती रही है और उनके डॉक्टर ने योगा करने की सलाह उनको दी है इस वजह से वह शिव शीर्षासन कर रही हैं. अनुष्का शर्मा ने यह भी कहा कि उनके आने वाले बच्चे के लिए यह काफी अच्छा होगा और उनकी हेल्थ (Health Care During Pregnancy) के लिए भी सही होगा ट्विटर पर भी अनुष्का शर्मा इस समय ट्रेंडिंग ट्वीट आफ इंडिया(TrendingTweet Of India).में चल रही है ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं अनुष्का शर्मा को कुछ लोग इन को सलाह दे रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट है।
Anushka Sharma के fans ने भी उनके ट्वीट भी किया है और उनके प्रेगनेंसी के पीरियड को काफी खूबसूरत फोटोस में कलेक्ट करके उसको ट्विटर (trending Tweet Of India)पर डाला है।
Here's a thread of Anushka's beautiful pregnancy journey ❤️ #AnushkaSharma pic.twitter.com/WYz2cp4XDa
— Ritika kalyan (@Virat_Stan18) December 1, 2020
दूसरी तरफ एक ट्वीट में यह भी कहा गया है कि अनुष्का शर्मा के द्वारा बेबी बंप को जो दिखाया जा रहा है नुमाइश की जा रही है यह पैसे की गर्मी है जबकि यहां कई ऐसे भी लोग हैं जो मजबूरी में 2 जून की रोटी कमाने के लिए बेबी बंप के साथ में काम करते हैं और वह फिट भी रहते हैं उनको स्वस्थ रहते हैं।
Madam #AnushkaSharma is flaunting her baby bump as she has done something unique 😂haa ji public ke paiso ki garmi hai werna aise bhi log hai jo do June ki roti ke liye kaam karti hai with Baby bump still fit & fine🙏 pic.twitter.com/MygPHZC4gM #AnushkaSharma
— Dinesh Kumar (@KumarDineish) December 1, 2020